score Card

अमेरिका में फ्लाइट लैंड होते ही गिरफ्तार हुआ भारतीय मूल का पायलट, क्या रही वजह?

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के डेल्टा एयरलाइंस को-पायलट रुस्टम भगवागर को 10 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ यौन अपराध के आरोप में फ्लाइट लैंडिंग के तुरंत बाद यात्रियों के सामने गिरफ्तार किया गया.

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक भारतीय मूल के पायलट को फ्लाइट लैंडिंग के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. डेल्टा एयरलाइंस के को-पायलट रुस्टम भगवागर पर 10 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ यौन अपराध के संगीन आरोप लगे हैं. गिरफ्तारी की यह कार्रवाई ना केवल चौंकाने वाली थी, बल्कि इसकी प्रक्रिया भी यात्रियों के लिए बेहद डरावनी रही.

34 वर्षीय भगवागर की गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह डेल्टा फ्लाइट 2809 (मिनियापोलिस से सैन फ्रांसिस्को) में को-पायलट की भूमिका में थे. यह गिरफ्तारी बाल यौन शोषण के एक मामले में की गई, जिसकी जांच अप्रैल 2025 से चल रही थी.

अप्रैल से चल रही थी जांच, वारंट पहले ही जारी

Contra Costa काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि अप्रैल 2025 में बच्चे के यौन शोषण की रिपोर्ट मिलने के बाद भगवागर की पहचान एक वाणिज्यिक पायलट के रूप में हुई थी. इसके बाद, उनके खिलाफ Ramey Arrest Warrant जारी किया गया था. 26 जुलाई की रात भगवागर को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई. जानकारी के अनुसार, वह डेल्टा फ्लाइट 2809 (बोइंग 757-300) से सैन फ्रांसिस्को आ रहे थे, जो करीब 9:35 PM पर लैंड हुई. घने कोहरे के कारण विमान को दूसरी बार लैंडिंग करनी पड़ी. इसी बीच, जैसे ही विमान रुका, अधिकारियों ने विमान में प्रवेश किया.

यात्रियों के सामने हुआ पायलट का अरेस्ट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 10 हथियारबंद अधिकारियों ने,  जिनमें Homeland Security की टीम और एयर मार्शल्स भी शामिल थे, विमान के अंदर घुसकर सीधे कॉकपिट की ओर रुख किया. वे कॉकपिट में घुसे, को-पायलट को हथकड़ी पहनाई, और यात्रियों के सामने उसे बीच की केबिन डोर से बाहर ले गए. एक यात्री ने San Francisco Chronicle को ईमेल के जरिए बताया. कुछ समय बाद एक दूसरी टीम उसके निजी सामान इकट्ठा करने के लिए विमान में दोबारा लौटी. यात्रियों को इस पूरे घटनाक्रम की कोई जानकारी नहीं दी गई.

बच्चे के साथ यौन अपराध के 5 आरोप

रुस्टम भगवागर को बाद में Martinez Detention Facility में पांच संगीन आरोपों के तहत बुक किया गया – 10 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ ‘oral copulation’ के पांच मामलों में. कोर्ट ने उन्हें 5 मिलियन डॉलर की जमानत राशि पर हिरासत में रखा है. Department of Homeland Security ने पुष्टि की है कि Contra Costa काउंटी शेरिफ कार्यालय को गिरफ्तारी में सहयोग दिया गया. ये मामला फिलहाल पूरी तरह Contra Costa काउंटी शेरिफ के नेतृत्व में चल रही एक स्थानीय जांच है.

वहीं डेल्टा एयरलाइंस की ओर से अब तक इस गिरफ्तारी पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. मीडिया द्वारा भेजे गए संदेशों का भी जवाब नहीं आया है. इस चौंकाने वाले आरोप और सार्वजनिक गिरफ्तारी के चलते मामला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रहा है.

calender
29 July 2025, 05:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag