score Card

अमेरिका में भारतीय छात्र गिरफ्तार, परिवार के घर में आग लगाने की कोशिश का आरोप

अमेरिका में 22 वर्षीय भारतीय मूल के छात्र मनोज साई लेल्ला को आगजनी की कोशिश और परिवार के सदस्यों को आतंकवादी धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है और फिलहाल किसी पूजा स्थल को खतरे से जुड़े ठोस सबूत नहीं मिले हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका में भारतीय मूल के एक छात्र की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है, जिस पर आगजनी और अपने ही परिवार के सदस्यों को धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 22 वर्षीय युवक को टेक्सास के फ्रिस्को शहर से पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी की पहचान मनोज साई लेल्ला के रूप में हुई है, जो डलास स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में सीनियर छात्र बताया जा रहा है.

मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहा आरोपी 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई परिवार की शिकायत के आधार पर की गई. परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी थी कि लेल्ला मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहा है और उसने हाल के दिनों में परिजनों को गंभीर धमकियां दी हैं. इसी सूचना के बाद पुलिस टीम उसके घर पहुंची और हालात का जायजा लिया.

जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि लेल्ला पर गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले अपने ही घर में आग लगाने की कोशिश करने का आरोप है. बताया गया कि इस घटना के बाद परिवार के लोग काफी डरे हुए थे और उन्होंने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी. पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में ले लिया.

लेल्ला पर दो प्रमुख आरोप

लेल्ला पर दो प्रमुख आरोप लगाए गए हैं. पहला आरोप किसी आवास या पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आगजनी करने का है, जिसे टेक्सास कानून के तहत प्रथम श्रेणी का गंभीर अपराध माना जाता है. दूसरा आरोप परिवार या घरेलू सदस्य के खिलाफ आतंकवादी धमकी देने का है, जिसे श्रेणी ‘ए’ का मामूली अपराध बताया गया है. हालांकि पुलिस ने यह भी साफ किया है कि अब तक किसी भी पूजा स्थल को निशाना बनाए जाने या उसके लिए खतरे की पुष्टि करने वाला कोई सबूत सामने नहीं आया है.

अदालती दस्तावेजों के अनुसार, आगजनी के गंभीर आरोप के तहत आरोपी के लिए 1 लाख डॉलर की जमानत राशि तय की गई है, जबकि आतंकवादी धमकी से जुड़े आरोप में 3,500 डॉलर की जमानत रखी गई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी ने जमानत के लिए आवेदन किया है या नहीं.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सबूत जुटाए जा रहे हैं. साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं की भी समीक्षा की जा रही है, ताकि यह समझा जा सके कि घटना के पीछे किन परिस्थितियों ने भूमिका निभाई. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

calender
27 December 2025, 03:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag