score Card

भारत में नहीं होगा Iphone का निर्माण!, ट्रंप ने एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक से क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में उत्पादन न बढ़ाने का आग्रह किया और अमेरिका में निर्माण बढ़ाने की बात कही. यह बयान अमेरिका-भारत व्यापार तनाव के बीच आया, जहां दोनों देशों के बीच टैरिफ विवाद जारी है. ट्रंप ने दावा किया कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क हटाने को तैयार है. बावजूद इसके, एप्पल भारत में विनिर्माण विस्तार कर रहा है, जो “मेक इन इंडिया” नीति के अनुरूप है. व्यापार वार्ताएं फिलहाल जारी हैं..

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बयान में कहा कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में उत्पादन न बढ़ाने का आग्रह किया है. रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप ने दोहा में आयोजित एक व्यावसायिक सम्मेलन में यह बात साझा की. उन्होंने कहा कि उन्होंने टिम कुक से स्पष्ट रूप से कहा कि अमेरिका भारत में निर्माण में रुचि नहीं रखता और भारत अपने काम को अच्छे से संभाल सकता है.

अमेरिका में उत्पादन बढ़ाने की योजना

ट्रंप के अनुसार, उनकी बातचीत के बाद एप्पल अब अमेरिका में निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करेगा. हालांकि, उन्होंने इस बातचीत से जुड़े परिणामों या भारत में एप्पल की भविष्य की योजनाओं को लेकर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी.

टैरिफ को लेकर टकराव

यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव चरम पर है. अमेरिका ने भारतीय स्टील और एल्युमिनियम पर शुल्क बढ़ाया था, जिसके जवाब में भारत ने भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी. इस तनाव के बावजूद, दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता अब भी जारी है.

टैरिफ पर भारत का प्रस्ताव

उसी कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क हटाने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि उन्होंने इस प्रस्ताव से जुड़ी कोई तकनीकी या आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की. उन्होंने बस इतना कहा कि भारत अब अमेरिकी सामानों पर कोई शुल्क नहीं लगाना चाहता.

व्यापार वार्ता की प्रगति

फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद दोनों देशों ने व्यापार वार्ता का एक नया दौर शुरू किया. उस समय यह तय किया गया था कि वर्ष के अंत तक एक प्रारंभिक व्यापार समझौता तैयार किया जाएगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के वाणिज्य मंत्री मई के मध्य में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं ताकि वार्ता को आगे बढ़ाया जा सके.

राजनयिक संबंधों में उतार-चढ़ाव

यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के रिश्तों में मिश्रित संकेत दिखाई दे रहे हैं. ट्रंप की सार्वजनिक टिप्पणियों, जैसे कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में मध्यस्थता की पेशकश और व्यापार को वार्ता का माध्यम बताना, भारतीय अधिकारियों को असहज कर गया है. हालांकि, भारत ने इन दोनों मुद्दों—व्यापार और सुरक्षा—को एक साथ जोड़ने से इंकार किया है.

भारत में एप्पल की बढ़ती उपस्थिति

बावजूद इसके, एप्पल ने पिछले कुछ वर्षों में भारत में अपने विनिर्माण कार्यों को काफी बढ़ाया है. फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन जैसे साझेदारों के माध्यम से कंपनी अब भारत में कई iPhone मॉडल बना रही है. यह भारत सरकार की "मेक इन इंडिया" पहल और आयात पर निर्भरता घटाने की रणनीति के अनुरूप है

calender
15 May 2025, 02:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag