ईरान ने इजराइल संग तनाव के बाद किया ताकत का प्रदर्शन, समुद्री अभ्यास में दागीं 11 मिसाइलें
इजराइल के साथ चले युद्ध के बाद ईरान ने अब पहली बार अपनी नौसैनिक शक्ति का प्रदर्शन किया है. ईरान ने इस सैन्य अभ्यास को 'सस्टेनेबल पावर 1404' नाम दिया है.

Iran Demonstrated its Strength: 12 दिन तक इजराइल के साथ चले युद्ध के बाद ईरान ने पहली बार अपनी नौसैनिक शक्ति का प्रदर्शन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस सैन्य अभ्यास को 'सस्टेनेबल पावर 1404' नाम दिया गया है. यह अभ्यास ओमान की खाड़ी और उत्तरी हिंद महासागर में किया गया, जिसमें ईरानी नौसेना ने महज़ एक मिनट में 11 मिसाइलें दागकर अपनी त्वरित जवाबी क्षमता का प्रदर्शन किया.
तटीय बैटरियों से मिसाइलों को दागा गया
रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के युद्धपोत आईआरआईएस सबलान और आईआरआईएस गनावेह ने अत्याधुनिक नासिर और कादिर क्रूज मिसाइलें लॉन्च कीं, जो सफलतापूर्वक अपने समुद्री लक्ष्यों पर जाकर लगीं. इसके अतिरिक्त तटीय बैटरियों से मिसाइलों को दागा गया और ड्रोन की मदद से भी समुद्री लक्ष्य भेदे गए. यह कवायद रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र ओमान की खाड़ी और हिंद महासागर के उत्तरी हिस्से में की गई.
विशेषज्ञों का मानना है कि यह सैन्य अभ्यास केवल प्रशिक्षण का हिस्सा नहीं, बल्कि इजराइल और उसके सहयोगियों को एक कड़ा संदेश है. बीते युद्ध में जहां इजराइल ने ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम और परमाणु स्थलों को नुकसान पहुंचाया था, वहीं अब ईरान यह जताना चाहता है कि वह किसी भी संभावित हमले का माकूल जवाब देने को तैयार है.
महत्वपूर्ण बात यह है कि कुछ ही सप्ताह पहले ईरान ने रूस के साथ 'कसारेक्स 2025' नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था. अब अकेले किया गया यह युद्धाभ्यास उसकी स्वतंत्र सैन्य क्षमताओं को दर्शाता है.
ईरान ने परमाणु वार्ताओं को अस्थायी रूप से रोका
इस बीच, ईरान ने अमेरिका के साथ चल रही परमाणु वार्ताओं को अस्थायी रूप से रोक दिया है. हालांकि, उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी से पूरी तरह दूरी नहीं बनाएगा. रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अजीज नसीरजादेह के अनुसार, ईरानी सेना को नई मिसाइल तकनीक से लैस किया जा चुका है और किसी भी "दुश्मन की दुस्साहसिक कार्रवाई" का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.


