महंगाई और हिजाब को लेकर ईरान में विरोध हुआ तेज! वेनेजुएला के बाद अब ट्रंप के निशाने पर कौन?

ईरान में आर्थिक संकट के खिलाफ भड़के व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई देश छोड़ने की वैकल्पिक योजना पर विचार कर रहे हैं और रूस में शरण ले सकते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ईरान में जारी व्यापक विरोध प्रदर्शनों और बढ़ती हिंसा के बीच अब हालात को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रदर्शनकारियों की मौत को लेकर हस्तक्षेप की चेतावनी दिए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस मुद्दे पर नजरें टिक गई हैं. इसी बीच रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई मौजूदा हालात को देखते हुए देश छोड़ने की तैयारी कर सकते हैं और इसके लिए उनके पास एक वैकल्पिक योजना भी मौजूद है.

खुफिया सूत्रों के हवाले से क्या कहा गया?

रिपोर्ट में खुफिया सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि खामेनेई अपने करीब 20 भरोसेमंद सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के साथ ईरान से बाहर जाने पर विचार कर रहे हैं. दावा किया गया है कि यदि हालात और बिगड़ते हैं तो वे रूस में शरण ले सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह योजना सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के मॉडल पर आधारित हो सकती है, जिन्होंने संकट के समय रूस का सहारा लिया था. सूत्रों का कहना है कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों और राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए मॉस्को ही खामेनेई के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है, क्योंकि अन्य देशों में उन्हें स्वीकार किए जाने की संभावना बेहद सीमित है.

आर्थिक संकट से जूझ रहा ईरान 

दरअसल, ईरान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. महंगाई, बेरोजगारी और मुद्रा के अवमूल्यन से आम जनता में भारी नाराजगी है. इसी नाराजगी ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों का रूप ले लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के 31 में से 25 प्रांतों में करीब 170 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं. इन प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भी भड़की, जिसमें अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 580 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

विरोध प्रदर्शनों की तीव्रता और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है. 86 वर्षीय खामेनेई ने अशांति के लिए जिम्मेदार तत्वों को “दंगाई” बताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने संकेत दिया कि सरकार देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी.

हालांकि, बढ़ते विरोध लगातार हो रही गिरफ्तारियां और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती आलोचना ने ईरान की राजनीतिक स्थिरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में खामेनेई के देश छोड़ने की संभावित योजना को लेकर किए जा रहे दावे ईरान की मौजूदा स्थिति की गंभीरता को दर्शाते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag