score Card

800 मीटर गहराई में छिपा ईरान का सीक्रेट न्यूक्लियर ठिकाना, जिस पर इजरायल की नजर, लेकिन...

ईरान का फोर्दो परमाणु संयंत्र इजरायल के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है, जो इसे किसी भी हाल में नष्ट करना चाहता है. पहाड़ के नीचे 800 मीटर गहराई में स्थित ये प्लांट इतना सुरक्षित है कि विशेषज्ञों के मुताबिक सिर्फ एक ही देश हैं जो इसे तबाह कर सकता है.

ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर है. दोनों देशों के बीच हालात लगभग युद्ध जैसे बन चुके हैं. इस पूरे विवाद का केंद्र बना है ईरान का फोर्दो परमाणु संयंत्र, जिसे इजरायल किसी भी हाल में निष्क्रिय करना चाहता है. हालांकि सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ये मिशन इजरायल के लिए लगभग नामुमकिन है, क्योंकि ये प्लांट तकनीकी रूप से इतना सुरक्षित और गहराई में बना हुआ है कि कोई भी सामान्य हमला इस पर असर नहीं डाल सकता.

फोर्दो प्लांट को जिस रणनीतिक और तकनीकी स्तर पर तैयार किया गया है, उसने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया इकाइयों की चिंता बढ़ा दी है. इजरायल के लिए ये परमाणु केंद्र एक बड़ा खतरा है, लेकिन इसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई बिना वैश्विक सहयोग के सफल नहीं हो सकती.

800 मीटर गहराई में स्थित है फोर्दो परमाणु प्लांट

जानकारों के मुताबिक, ईरान का फोर्दो परमाणु संयंत्र कोम शहर के नजदीक एक पहाड़ी के नीचे जमीन में करीब 800 मीटर गहराई में स्थित है. इस स्थान को इतनी सावधानी और रणनीति से चुना गया है कि किसी भी सैन्य हमले से इसे बचाया जा सके. यही कारण है कि इजरायल के लिए इस ठिकाने को निशाना बनाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण बन गया है.

दुनिया की सबसे सुरक्षित परमाणु साइटों में से एक

फोर्दो प्लांट को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह किसी भी पारंपरिक मिसाइल हमले को झेल सके. इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसे नष्ट करना लगभग असंभव है. सुरक्षा पर काम कर रहे रणनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सामान्य सैन्य तकनीक से इसे भेद पाना किसी के भी बस की बात नहीं.

सिर्फ अमेरिका ही कर सकता है हमला

विशेषज्ञों के अनुसार, फोर्दो परमाणु संयंत्र को ध्वस्त करने की क्षमता सिर्फ अमेरिका के पास मौजूद है. अमेरिका के पास 14,000 किलो वजनी 'GBU-57A/B MOP' (Massive Ordnance Penetrator) बम है, जिसे बंकर बस्टर के नाम से भी जाना जाता है. यह बम खास तौर पर जमीन के नीचे बने दुर्गों और गुप्त ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए डिजाइन किया गया है.

इजरायल को फोर्दो से है सबसे बड़ा डर

इजरायल को इस बात का डर है कि अगर ईरान इस प्लांट में हथियार बनाने में कामयाब हो गया, तो उसे रोक पाना नामुमकिन हो जाएगा. यही वजह है कि इजरायल चाहता है कि किसी भी कीमत पर फोर्दो प्लांट को निष्क्रिय कर दिया जाए, चाहे इसके लिए अमेरिका से सहयोग लेना पड़े या फिर कोई बड़ा रणनीतिक दांव खेलना पड़े.

सूत्रों की मानें तो इस परमाणु प्लांट के असली स्ट्रक्चर और सुरक्षा विवरण की जानकारी केवल चुनिंदा देशों के पास है. ये प्लांट इस तरह से छिपा हुआ और संरक्षित है कि इसकी वास्तविक स्थिति जानना भी एक बड़ी चुनौती है.

calender
19 June 2025, 01:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag