score Card

ट्रंप की चिट्ठी पर ईरान का कड़ा जवाब, सीधी बातचीत से इनकार

ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पत्र का जवाब दे दिया है, जिसमें उसने अमेरिका के साथ किसी भी प्रकार की बातचीत से इंकार कर दिया है. हालांकि, यह जवाब दो दिन पहले ही अमेरिका को मिल चुका था, लेकिन अब इसका खुलासा हुआ है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ईरान के राष्ट्रपति ने रविवार को घोषणा की कि तेहरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पत्र का जवाब देते हुए अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को नकार दिया है. ट्रंप ने ईरान के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंता जताते हुए हाल ही में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई को एक पत्र भेजा था.

राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने दी जानकारी 

ईरान की यह प्रतिक्रिया पहली बार सामने आई है, जिसमें राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इस बारे में खुलकर जानकारी दी. उनका कहना था कि ईरान ने ट्रंप के पत्र का जवाब देते हुए दोनों देशों के बीच सीधी वार्ता की संभावना को खारिज कर दिया है. हालांकि अप्रत्यक्ष बातचीत के दरवाजे को खुले रखा गया है. यह बयान यह संकेत देता है कि दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है.

ट्रंप का पत्र ईरान के लिए निराशाजनक था, क्योंकि अमेरिका ने 2018 में उस परमाणु समझौते से बाहर निकलने का फैसला किया था, जिसे तेहरान ने विश्व शक्तियों के साथ किया था. पेजेशकियन ने बताया कि ईरान बातचीत से भागता नहीं है, लेकिन अमेरिकी वादों के उल्लंघन के कारण अब कुछ मुद्दे खड़े हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका को यह साबित करना होगा कि वह विश्वास बहाली कर सकता है.

व्हाइट हाउस ने नहीं दी आधिकारिक प्रतिक्रिया 

व्हाइट हाउस ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन ईरान के बयान ने यह स्पष्ट कर दिया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में और तनाव आ सकता है.

calender
30 March 2025, 11:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag