score Card

मोसाद के ड्रोन हमले से कांपा ईरान, वाजा ने शुरू किया 'एजेंट हंट ऑपरेशन'

ईरान-इजराइल तनाव में मोसाद और वाजा आमने-सामने हैं. मोसाद ने ईरान में टॉप अधिकारियों की हत्या और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमले किए, जबकि वाजा ने जवाबी कार्रवाई में मोसाद एजेंटों की तलाश, गिरफ्तारी और ठिकानों का भंडाफोड़ किया है. दोनों एजेंसियों की गुप्त जंग बेहद घातक होती जा रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

ईरान और इजराइल के बीच छिड़ी लड़ाई अब सिर्फ मिसाइल और ड्रोन की जंग नहीं रही, बल्कि गुप्त ऑपरेशनों की खतरनाक दुनिया में तब्दील हो गई है. इस युद्ध का सबसे घातक चेहरा अब दोनों देशों की खुफिया एजेंसियां बन चुकी हैं. एक ओर इजराइल की विश्वप्रसिद्ध खुफिया एजेंसी मोसाद (MOSSAD) ने ईरान में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है, तो वहीं ईरान की एजेंसी VAJA ने पलटवार शुरू कर दिया है.

मोसाद ने सटीक इंटेलिजेंस के जरिए ईरान की सैन्य और इंटेलिजेंस ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है. इजराइल के शुरुआती हमलों में ईरान के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों, वैज्ञानिकों और टॉप इंटेलिजेंस अधिकारियों को निशाना बनाया गया. राजधानी तेहरान में एक दिन में पांच से ज्यादा धमाके हुए, जिनमें कारों में बम प्लांट कर विस्फोट किए गए.

मोसाद का गुप्त ऑपरेशन, ईरान में दहशत

तेहरान की सड़कों पर पानी का सैलाब तब फैला जब मोसाद एजेंट्स ने पानी की पाइपलाइन पर हमला किया. इस हमले के बाद ईरान में पेयजल संकट गहरा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल की योजना थी कि ड्रोन और बम धमाकों के जरिए ईरान की आंतरिक व्यवस्था को पंगु बना दिया जाए.

ईरान का जवाबी हमला, VAJA की एंट्री

ईरान की खुफिया एजेंसी VAJA ने मोसाद के नेटवर्क को तोड़ने के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. अब तक 6 मोसाद एजेंट गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और 23 ड्रोन बरामद हुए हैं. VAJA ने दावा किया है कि इजराइल के अंदर भी उनके एजेंट सक्रिय हैं. उन्होंने तेल अवीव में बिजली और पानी की सप्लाई पर हमले किए हैं. इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम की पूरी जानकारी VAJA के पास पहुंच चुकी है.

अब ड्रोन और एजेंट की लड़ाई

ईरान ने खुलासा किया है कि मोसाद ने देश के अंदर सीक्रेट ड्रोन फैक्ट्री बनाई है. ड्रोन के पुर्जे तस्करी के जरिए लाकर उन्हें छोटे ट्रकों में तैयार किया जा रहा है, ठीक उसी तरह जैसे यूक्रेन में हुआ. दूसरी ओर, ईरान ने भी इजराइल के अंदर कई टॉप ठिकानों की पहचान की है. इस इंटेलिजेंस युद्ध ने साबित कर दिया है कि अब युद्ध सिर्फ बॉर्डर पर नहीं, बल्कि सड़कों, इमारतों, नेटवर्क और पानी-बिजली के सप्लाई पाइप तक पहुंच गया है. मोसाद और VAJA की ये लड़ाई आने वाले दिनों में और ज्यादा खतरनाक मोड़ ले सकती है.

calender
17 June 2025, 08:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag