score Card

ईरान का वॉर मोड ऑन: दुनिया की बड़ी ताकतों को दी धमकी, US-UK और फ्रांस के उड़े तोते!

ईरान की चेतावनी और इज़राइल के साथ बढ़ते टकराव ने वैश्विक शक्तियों को अलर्ट कर दिया है. मध्य पूर्व में स्थिरता बनाए रखने के लिए अब पहले से कहीं अधिक मजबूत और सक्रिय कूटनीतिक प्रयासों की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मध्य पूर्व में हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं. ईरान ने हाल ही में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस को स्पष्ट और कड़ी चेतावनी दी है. यह चेतावनी इजरायल को मिल रहे समर्थन के खिलाफ दी गई है. ईरान का कहना है कि अगर इन देशों ने इजरायल की सैन्य मदद की, तो वह उनके सैन्य ठिकानों और नौसैनिक जहाजों को सीधे निशाना बनाएगा.

ईरान की चेतावनी ने वैश्विक स्तर पर बढ़ाई चिंता

ईरान की इस चेतावनी ने न केवल क्षेत्रीय, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी चिंता बढ़ा दी है. विश्लेषकों के मुताबिक, यह बयान मध्य पूर्व की पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति को और अधिक विस्फोटक बना सकता है. अमेरिका और उसके सहयोगियों की चुप्पी फिलहाल किसी बड़े निर्णय की तैयारी का संकेत दे सकती है.

ब्रिटेन की ओर से इस चेतावनी पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने फिलहाल ब्रिटेन से किसी सैन्य सहायता की मांग नहीं की है. हालांकि, अतीत में ब्रिटेन ने साइप्रस से टाइफून जेट भेजकर ईरान के ड्रोन हमलों का जवाब दिया था.

इजरायल और ईरान के बीच टकराव तेज

इस बीच, इजरायल और ईरान के बीच टकराव तेज हो गया है. हाल ही में इजरायल ने ईरान के कुछ रणनीतिक ठिकानों पर हमले किए थे. इसके जवाब में ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इन हमलों में दो लोगों की जान जाने की खबर है. इजरायली रक्षा बल (IDF) ने कहा है कि वे ईरान पर जवाबी कार्रवाई जारी रखेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने परमाणु कार्यक्रम पर समझौता नहीं किया, तो इजरायल और भी कठोर हमला कर सकता है. ईरान-इजरायल तनाव से उत्पन्न यह हालात पूरे क्षेत्र के लिए खतरनाक मोड़ ले सकते हैं.

calender
14 June 2025, 06:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag