ईरानी सांसद की खुली धमकी, अमेरिका अपने सैनिकों के लिए ताबूतों का इंतजाम कर ले
ईरान के सांसद रवांबख्श ने अमेरिकी हवाई हमलों के जवाब में कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी सैनिकों के लिए ताबूतों का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कराने का आदेश देना चाहिए.

ईरान के सांसद कासेम रवांबख्श ने अमेरिकी हवाई हमलों के जवाब में कड़ी चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी सैनिकों के लिए ताबूतों का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू कराने का आदेश देना चाहिए. कोम प्रांत के प्रतिनिधि रवांबख्श ने अमेरिका के सुरक्षा बलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प लिया और कहा कि ट्रंप को क्षेत्र में तैनात अपने सैनिकों के शवों को वापस लाने के लिए तुरंत ताबूत बनाने वाली कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने का निर्देश देना चाहिए.
ईरान का प्रमुख स्थल है फोर्डो
यह बयान ट्रंप के उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें उन्होंने ट्रुथ सोशल पर कहा था कि अमेरिकी बलों ने ईरान के तीन महत्वपूर्ण परमाणु स्थलों पर टारगेटेड हमले किए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय संबोधन में दावा किया कि इस हमले से ईरान के परमाणु संवर्धन के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है और उसके परमाणु हथियार विकसित करने के प्रयास विफल हो गए हैं. हालांकि, रवांबख्श ने इस दावे को खारिज करते हुए फोर्डो परमाणु स्थल को हुए नुकसान पर सवाल उठाए. फोर्डो ईरान का एक प्रमुख स्थल है जहां यूरेनियम संवर्धन होता है.
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास ने भी अमेरिकी हमलों की तीव्र निंदा की है. उन्होंने इसे आपराधिक कार्रवाई और युद्ध अपराध बताया और चेतावनी दी कि अमेरिका को इसके परिणाम भुगतने होंगे. इसी बीच, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने राज्य टेलीविजन पर बयान देते हुए कहा कि वे अमेरिका को कड़ा और खेदजनक जवाब देंगे.
ईरान ने अमेरिकी हमलों का जताया विरोध
रवांबख्श ने बताया कि फोर्डो की भूमिगत परमाणु सुविधाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ईरान के परमाणु कार्यक्रम के ज्ञान और क्षमताओं पर भरोसा करना चाहिए, जो किसी भी बाहरी हमले या अपराध से नष्ट नहीं किया जा सकता. इस प्रकार, ईरान ने अमेरिकी हमलों का कड़ा विरोध जताते हुए सुरक्षा बलों के प्रति अपने समर्थन और परमाणु कार्यक्रम की मजबूती का संदेश दिया है.


