यूक्रेन के निशाने पर पुतिन? हेलीकॉप्टर पर हुआ ड्रोन अटैक, बाल-बाल बचे रूसी राष्ट्रपति
20 मई को रूस के कुर्स्क ओब्लास्ट में व्लादिमीर पुतिन के हेलीकॉप्टर पर यूक्रेनी ड्रोन हमले की कोशिश हुई. रूस ने 46 ड्रोन मार गिराए. इससे पहले पुतिन की हत्या की साजिश का आरोप जो बाइडेन प्रशासन पर भी लगाया गया था. सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रूसी सैन्य कमांडर यूरी डैशकिन ने दावा किया है कि 20 मई को पुतिन का हेलीकॉप्टर एक बड़े यूक्रेनी ड्रोन हमले के 'एपिसेंटर' में आ गया था. डैशकिन के मुताबिक, यह हमला रूस के कुर्स्क ओब्लास्ट क्षेत्र में हुआ और पुतिन के हेलीकॉप्टर की सुरक्षा में लगे रूसी एयर डिफेंस ने हमले को नाकाम कर दिया.
रूसी समाचार एजेंसी RBC की रिपोर्ट के अनुसार, एयर डिफेंस डिवीजन के कमांडर डैशकिन ने बताया कि वे पुतिन की उड़ान के लिए हवाई क्षेत्र की रक्षा कर रहे थे, जब अचानक यूक्रेनी ड्रोन हमले ने तेज रफ्तार पकड़ ली. उन्होंने कहा, “हम हवाई रक्षा युद्ध में लगे थे और राष्ट्रपति की उड़ान के लिए हवाई क्षेत्र को सुरक्षित बना रहे थे. अचानक ड्रोन हमले तेज हो गए और राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर इस हमले के केंद्र में आ गया.”
46 ड्रोन किए गए निष्क्रिय
डैशकिन के अनुसार, रूस की हवाई सुरक्षा ने उस दिन कुल 46 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया और संभावित नुकसान को टाल दिया. उन्होंने इस हमले को 'अभूतपूर्व' करार दिया और कहा कि राष्ट्रपति की मौजूदगी के दौरान खतरा और बढ़ गया था. हालांकि, यूक्रेन की ओर से इस दावे पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
क्या यह राष्ट्रपति पुतिन की हत्या की कोशिश थी?
इस घटना ने रूस में पुतिन की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. इससे पहले भी जनवरी 2025 में अमेरिका के पूर्व फॉक्स न्यूज एंकर टकर कार्लसन ने एक विवादास्पद दावा किया था कि बाइडेन प्रशासन ने पुतिन की हत्या की कोशिश की थी. उन्होंने अपने पॉडकास्ट ‘द टकर कार्लसन शो’ में यह बात कही, हालांकि इसके कोई प्रमाण नहीं दिए. क्रेमलिन ने तब स्पष्ट किया था कि पुतिन पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं है.
रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला
इसी के साथ रूस ने हाल ही में यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. रूसी सेना ने 367 ड्रोन और मिसाइलों से यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वालों में ज़ाइटॉमिर क्षेत्र के तीन बच्चे भी शामिल हैं.


