लेबनान छोड़ दें भारतीय, इजरायल पर हमला कर सकता है ईरान; एडवाइजरी जारी
Israel and Hezbollah Tension: हमास नेता और उसके एर बॉडीगार्ड की बुधवार सुबह हवाई हमले में मौत हो गई. हमास ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के प्रतिशोध में ईरान को सीधे इजराइल पर हमला करने का आदेश जारी किया है. इस बीच लेबनान के बेरूत में भारतीय दूतावास देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है.
Israel and Hezbollah Tension: शनिवार को लेबनानी उग्रवादी समूह द्वारा इजराइल के एक फुटबॉल मैदान पर रॉकेट हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. इस हमले ने इजराइल में व्यापक क्षेत्रीय युद्ध की आशंका को बढ़ा दिया है. इजराइल ने गोलान हाइट्स में रॉकेट हमले के लिए हिजबुल्लाह को दोषी ठहराया, हालांकि हिजबुल्लाह ने हमले से साफ इनकार किया. अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन शक इजराइल पर किया जा रहा है.
हालांकि, इजराइल ने हानिया की मौत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस हमले के बाद हमास प्रमुख की हत्या से पश्चिमी एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका है. इस बीच लेबनान में भारतीय दूतावास ने गुरुवार, 1 अगस्त को एक नई एडवाइजरी जारी की जिसमें भारतीयों से अपील किया गया कि वे इजरायल और लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश में सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचें.
इजरायल ने किया युद्ध का ऐलान
इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने शनिवार को कहा कि, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि हिजबुल्लाह ने यहां सभी रेड लाइन पार कर ली हैं,और प्रतिक्रिया में यह प्रतिबिंबित होगा. हम उस क्षण के करीब पहुंच रहे हैं जब हमें पूर्ण युद्ध का सामना करना पड़ेगा." इजरायली अधिकारियों का दावा है कि, गोलान पर जो हमला हुआ है वो देश की उत्तरी सीमा पर स्थित इजरायली लक्ष्य पर सबसे घातक हमला है. बता दें कि, पिछले साल 8 अक्टूबर को हुए हमले के बाद इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्ध शुरू हो गई थी.
The Embassy of India in Beirut, Lebanon issues an advisory for Indian Nationals living in the country. pic.twitter.com/xb6N0o9JxB
— ANI (@ANI) August 1, 2024
भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी
बेरूत में भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, “इस क्षेत्र में हालिया तनाव को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे लेबनान की सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचें. लेबनान में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें, अपनी आवाजाही को प्रतिबंधित करें और अपनी ईमेल आईडी: [email protected] या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.