score Card

Israel Hamas War: कैसे हुआ इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम? गाजा समझौते की शर्तें आईं सामने, जानें कब रुकेगी गोलीबारी

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर एक डाक्यूमेंट लीक हुआ है जिसमें 72 घंटे की शांति अवधि, बंधकों की रिहाई, मानवीय सहायता और अंतरराष्ट्रीय निगरानी की व्यवस्था का उल्लेख है. ट्रंप की मध्यस्थता से तैयार इस प्रस्ताव का लक्ष्य गाजा में चल रहे संघर्ष को औपचारिक रूप से खत्म करना है. यह खुलासा क्षेत्र में शांति की नई उम्मीद जगा रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Israel Hamas War: गाजा पट्टी में बीते महीनों से जारी खूनी संघर्ष अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौते की नींव रख दी गई है. इजरायल की कैबिनेट ने इस युद्धविराम को मंजूरी दे दी है और इसके तहत 72 घंटे का युद्धविराम तुरंत लागू होने वाला है. इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक इजरायली न्यूज वेबसाइट द्वारा साझा किए गए एक कथित दस्तावेज ने सबका ध्यान खींचा है. इस डाक्यूमेंट का शीर्षक है ‘Complete End to the Gaza War’. इसमें अमेरिका, कतर, मिस्र और तुर्की जैसे मध्यस्थ देशों के साईन दर्ज हैं जो इस समझौते की पुष्टि करते हैं.

युद्धविराम के प्रमुख बिंदु

  • डाक्यूमेंट के अनुसार जैसे ही इजरायली सरकार ने युद्धविराम को मंजूरी दी, यह तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया. इसमें कुछ अहम बिंदुओं पर सहमति बनी है:-

  • 72 घंटे तक सभी सैन्य कार्रवाई रोकने की बात कही गई है - जिसमें हवाई हमले, तोपखाना गोलाबारी और जमीनी कार्रवाई शामिल हैं.

  • इजरायली सेना निर्धारित क्षेत्रों तक पीछे हटेगी और इन क्षेत्रों में हवाई निगरानी भी बंद कर दी जाएगी.

  • इसके साथ ही हमास को 72 घंटे के भीतर सभी इजरायली बंधकों  चाहे वे जीवित हों या मृत को रिहा करना होगा.

  • कैदियों और मृतकों की जानकारी साझा होगी

  • इजरायल सरकार को अपने पास मौजूद फिलिस्तीनी कैदियों की पूरी सूची साझा करनी होगी.

  • हमास को भी इस दौरान मृत इजरायली नागरिकों की जानकारी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के एक सूचना साझा तंत्र के माध्यम से देनी होगी, जिसमें कतर, मिस्र, तुर्की और रेड क्रॉस (ICRC) शामिल रहेंगे.

  • कैदियों की अदला-बदली बिना किसी सार्वजनिक कार्यक्रम या मीडिया कवरेज के शांतिपूर्वक की जाएगी.

  • मानवीय सहायता के लिए विशेष योजना

  • इस डाक्यूमेंट में जनवरी 2025 के मानवीय सहायता समझौते का हवाला देते हुए गाजा में राहत पहुंचाने की प्रतिबद्धता भी जताई गई है:

  • तत्काल भोजन, दवाइयां और आवश्यक राहत सामग्री गाजा भेजी जाएगी.

  • सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया भी मध्यस्थ देशों की निगरानी में पूरी की जाएगी.

अमेरिका भेजेगा 200 से अधिक सैनिक

युद्धविराम की निगरानी के लिए एक संयुक्त निगरानी दल (Joint Task Force) का गठन किया जाएगा, जिसमें अमेरिका, कतर, मिस्र, तुर्की और अन्य सहमत देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह टास्क फोर्स युद्धविराम, कैदियों की रिहाई और सभी मानवीय गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखेगी. इसी कड़ी में अमेरिका 200 से ज्यादा सैनिक इजरायल भेजेगा, जो शांति प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पक्ष समझौते का उल्लंघन न करे.

गाजा युद्ध के खात्मे की ओर बढ़ता यह समझौता मध्य पूर्व में शांति बहाली की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. हालांकि इजरायली कैबिनेट की मंजूरी के बाद भी गाजा में हमले की खबरों से स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. आने वाले 72 घंटे इस युद्धविराम की सच्ची परीक्षा होंगे.

calender
10 October 2025, 01:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag