score Card

इज़रायल ने ईरान के तीन शीर्ष कमांडरों को मार गिराया, क्षेत्रीय नेटवर्क पर बड़ा असर

इज़रायल ने हवाई हमलों में ईरानी IRGC के तीन वरिष्ठ कमांडरों को मार गिराया, जो हथियार और फंडिंग नेटवर्क का हिस्सा थे. इन कार्रवाइयों से ईरान के छद्म सैन्य तंत्र को बड़ा झटका लगा और क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इज़रायल ने हाल ही में सटीक हवाई हमलों की एक श्रृंखला में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाकर गंभीर रणनीतिक चोट दी है. इन हमलों का मुख्य उद्देश्य ईरान के क्षेत्रीय प्रभाव और उसके आतंकी नेटवर्क को कमजोर करना था.

मारे गए 3 शीर्ष कमांडर

पहला हमला पश्चिमी ईरान में हुआ, जहां कुद्स फोर्स के हथियार आपूर्ति प्रमुख बेहनाम शाहरियारी को उस समय मार गिराया गया जब वे वाहन चला रहे थे. शाहरियारी लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास और यमन में हौथी विद्रोहियों को हथियार पहुंचाने की प्रमुख कड़ी थे. इसके अलावा, वे आतंकी संगठनों को धन पहुंचाने के गुप्त नेटवर्क का भी संचालन करते थे.

इसी दिन दूसरा हमला क़ोम शहर में हुआ. इसमें सईद इज़ादी की मौत हुई. ये कुद्स फोर्स की फिलिस्तीनी इकाई का प्रमुख था. इज़रायली खुफिया एजेंसियों के अनुसार, इज़ादी ने 7 अक्टूबर 2023 को इज़रायल में हुए हमास हमलों की योजना और हथियार आपूर्ति में अहम भूमिका निभाई थी.

तीसरे ऑपरेशन में, अमीन पौर जोदाकी मारा गया. ये IRGC की ड्रोन यूनिट के डिप्टी कमांडर थे. उन्हें इज़रायली हवाई रक्षा प्रणाली ने ईरानी ड्रोन खतरे के जवाब में मार गिराया. इसी दौरान, इज़रायली सेना ने अरावा क्षेत्र में दो ड्रोन भी मार गिराए.

इज़रायल के रक्षा मंत्री ने क्या कहा? 

इन हमलों को लेकर इज़रायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि यह “हमास के पीड़ितों के लिए न्याय” है. विशेषज्ञों के अनुसार, एक ही दिन में तीन वरिष्ठ अधिकारियों की मौत ईरान की सैन्य रणनीति और उसके सहयोगी नेटवर्क पर बड़ा असर डालेगी. तेहरान ने इन हमलों पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विश्लेषकों को आशंका है कि निकट भविष्य में ईरान या उसके प्रॉक्सी समूह जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं.

calender
21 June 2025, 04:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag