एक और जंग के मुहाने पर इजरायल? आतंकी हमले के बाद वेस्ट बैंक में हलचल तेज; PM नेतन्याहू ने बुलाई मीटिंग
यरूशलेम के रमोत जंक्शन में आतंकवादी हमले में 5 इजरायली मारे गए और 11 घायल हुए, हमलावर वेस्ट बैंक के निवासी बताए गए. इजरायली सेना ने उन्हें मौके पर ढेर कर दिया और पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Jerusalem attack: यरूशलेम में आज आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 5 इजरायली नागरिक मारे गए और 11 घायल हुए. ये हमला रमोत जंक्शन पर हुआ, जो यरूशलेम के प्रमुख इलाकों में से एक है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना के बाद तुरंत बैठक बुलाई और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया.
इस घटना ने गाजा और वेस्ट बैंक के बीच पहले से ही बढ़ते तनाव को और बढ़ा दिया है. 7 अक्टूबर, 2023 को हुए हमास हमले में 1200 इजरायली और विदेशी नागरिक मारे गए थे, जबकि बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बनाया गया था. तब से अब तक इजरायली हमले लगातार जारी हैं और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
हमलावर वेस्ट बैंक के निवासी
मिली जानकारी के अनुसार, आज के हमलावर फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक इलाके के अल-कुबेबा और कतन्ना गांव के निवासी थे. ये इलाके अब तक मुख्य संघर्ष से अछूते थे, लेकिन इस हमले के बाद इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं. वेस्ट बैंक के गांवों को घेरना शुरू कर दिया गया है, जिससे इलाके में नया युद्ध का माहौल बन गया है.
इजरायली डिप्टी विदेश मंत्री ने कहा कि नागरिकों को हथियारों से लैस करना जरूरी है. उनका कहना है कि हथियार लेकर चलने वाले इजरायलियों की संख्या बढ़ेगी तो ऐसे हमलों को रोकने में मदद मिलेगी.
हमले के पीछे हमास की प्रतिक्रिया
हमास ने इस हमले की तारीफ करते हुए इसे ‘हीरोइज्म’ बताया. हालांकि, संगठन ने इस हमले में सीधे संलिप्त होने से इंकार किया है, लेकिन वेस्ट बैंक के फिलिस्तीनियों से आह्वान किया है कि वे इजरायल के खिलाफ संघर्ष जारी रखें.
इजरायली नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया
इजरायल की सांसद ओजमा येहुदित एमके लिमोर सोन ने कहा कि गाजा और वेस्ट बैंक में कोई अंतर नहीं है. हर जगह वे लोग हमें मारने की फिराक में बैठे हैं. हमें मारना चाहते हैं. नाजी तो नाजी ही रहेंगे. वे हमें बर्बाद और खत्म करना चाहते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, आज के हमलावरों को इजरायली सैनिकों ने मौके पर ही ढेर कर दिया. इजरायली सेना की कार्रवाई और पीएम नेतन्याहू की सुरक्षा बैठकों के बीच येरूशलम और आसपास के इलाके में हाई अलर्ट जारी है.


