ईरानी न्यूक्लियर ठिकानों पर इजरायल का अटैक, मिडिल ईस्ट में जंग की आहट?
इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है, जहां इजरायल ने ऑपरेशन 'राइजिंग लॉयन' के तहत ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हमले किए हैं. वहीं, ईरानी राष्ट्रपति ने कड़ी चेतावनी दी है.

मध्य पूर्व में हालात एक बार फिर बेहद गंभीर हो गए हैं. इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ी दी है. जहां एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है, वहीं दूसरी ओर इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर एक और आक्रामक सैन्य अभियान शुरू कर दिया है.
ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली सेना ने शिराज, तबरीज और नतांज जैसे अहम इलाकों में स्थित न्यूक्लियर साइट्स पर बमबारी शुरू कर दी है. इससे क्षेत्र में सैन्य और राजनीतिक तनाव अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.
इजरायल ने फिर बरसाए बम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने शुक्रवार की सुबह ऑपरेशन 'राइजिंग लॉयन' के तहत ईरान के प्रमुख न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले किए. इनमें शिराज, तबरीज और नतांज की परमाणु साइटें शामिल हैं. इजरायली सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने बयान दिया- हमारे हमलों से ईरान की मुख्य न्यूक्लियर साइट्स को भारी नुकसान पहुंचा है और ये अभियान लंबा खिंच सकता है.
ईरान के सैन्य कमांडर और वैज्ञानिक मारे गए
इजरायल के इस हमले में ईरान के कई टॉप सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने एक बहुत ही सफल शुरुआती हमला किया है. ईश्वर की मदद से हम और भी कई उपलब्धियां हासिल करने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम के केंद्र पर हमला किया है. हमने नतांज की मुख्य संवर्धन सुविधा को निशाना बनाया है. इसके अलावा ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के केंद्र पर भी प्रहार किया गया है.
ईरानी राष्ट्रपति ने दी चेतावनी
ईरान ने भी इन हमलों की पुष्टि की है और बताया कि उनकी एयर डिफेंस सिस्टम और परमाणु सुविधाओं को गंभीर नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही, इस हमले में ईरानी सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कमांडर हुसैन सलामी की मौत की जानकारी भी सामने आई है. राष्ट्र के नाम संबोधन में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि इजरायल को चेतावनी दी जाती है कि ईरान की प्रतिक्रिया इतनी भयानक होगी कि वो उसे जीवन भर याद रखेगा. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने नेतृत्व पर विश्वास बनाए रखें और एकजुट रहें.
इस पूरे घटनाक्रम के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इस टकराव को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है, क्योंकि इसका असर ना केवल मिडिल ईस्ट बल्कि पूरी वैश्विक शांति पर पड़ सकता है.


