score Card

इजरायल-ईरान युद्ध: तेहरान को जलाने की चेतावनी, दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर

ईरान ने जवाब में इजरायल पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया, जिनके धमाकों से यरुशलम और तेल अवीव की इमारतें कांप उठीं. इस हमले के बाद इजरायल ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने मिसाइल हमले जारी रखे, तो वे तेहरान को खाक कर देंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते टकराव ने शनिवार को एक गंभीर मोड़ ले लिया, जब इजरायल के रक्षा मंत्री योआव कैट्ज़ ने चेतावनी दी कि यदि ईरान इजरायल पर मिसाइल हमले जारी रखता है तो तेहरान को जला दिया जाएगा. यह बयान उस हमले के बाद आया जिसमें ईरानी मिसाइलों से इजरायल में तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए.

कैट्ज़ ने क्या कहा? 

इजरायली सेना प्रमुख के साथ एक समीक्षा बैठक के बाद कैट्ज़ ने कहा कि ईरान को नागरिकों पर हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई इजरायल के शहरों पर मिसाइलें दागना नहीं रोकते तो तेहरान को जलाकर राख कर देंगे. 

उधर, ईरान में भी तनाव बढ़ता दिखा. खुर्रमाबाद, केरमानशाह और तबरीज में एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय देखा गया. तबरीज से आए वीडियो में शहर से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया, जिससे एक बड़े हमले की आशंका जताई जा रही है.

इजरायली हमलों में लड़ाकू विमानों और ड्रोन का इस्तेमाल

इजरायली हमलों में लड़ाकू विमानों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिनका निशाना ईरान की सैन्य और वैज्ञानिक सुविधाएं थीं. ईरानी संयुक्त राष्ट्र दूत के अनुसार, इन हमलों में 78 लोगों की जान गई और 320 से अधिक घायल हुए. जवाब में ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया, जिससे यरुशलम और तेल अवीव में कई इमारतें हिल गईं.

इस बीच, इजरायल ने नागरिकों से घंटों तक आश्रय में रहने की अपील की. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ईरानी नेतृत्व को चेतावनी दी और ईरान के नागरिकों से अपने नेताओं के खिलाफ उठने का आह्वान किया. तेजी से बिगड़ते हालात ने अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौते की संभावित बातचीत को भी संकट में डाल दिया है. ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अब किसी भी वार्ता का कोई मतलब नहीं रह गया है.

calender
14 June 2025, 04:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag