गाजा में इजराइली एयर स्ट्राइक, 23 फिलिस्तीनियों की मौत, सहायता संकट गहराया
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्ध में अब तक 52,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं. 1.19 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजराइल का दावा है कि उसने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं दिया.

गाजा पट्टी में इजराइल द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों ने हालात को और भयावह बना दिया है. शनिवार को इजराइली हमलों में कम से कम 23 फिलिस्तीनी मारे गए, जिनमें तीन बच्चे और उनके माता-पिता शामिल थे. इन हमलों के चलते पहले से ही संकट झेल रहे गाजा में राहत और भोजन वितरण की स्थिति और बिगड़ गई है. संयुक्त राष्ट्र और अन्य राहत संगठनों द्वारा इजराइली योजनाओं की आलोचना के बावजूद बमबारी जारी है.
शुक्रवार देर रात जबालिया में हुए एक अन्य हमले में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के एक गोदाम को निशाना बनाया गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही गाजा में सहायता वितरण प्रभावित हो रहा है. इजराइल की नाकाबंदी के कारण रसोई घर और राहत केंद्र बंद हो रहे हैं, क्योंकि खाद्य सामग्री लगभग समाप्त हो चुकी है.
इजराइल ने तोड़ा संघर्षविराम
इजराइल की सेना ने बताया कि गाजा सिटी के शुजाइया इलाके में तलाशी के दौरान एक विस्फोट में उसके नौ सैनिक घायल हो गए. वहीं, इजराइल का कहना है कि उसके सैन्य अभियान हमास पर दबाव बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं, ताकि वह बंधकों को रिहा करे और हथियार डाल दे. लेकिन मानवाधिकार संगठनों ने इस रणनीति को “भुखमरी को हथियार बनाने” और “संभावित युद्ध अपराध” करार दिया है.
गाजा में फिर से शुरू हुई बमबारी
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक 52,800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं 1,19,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इजराइल का दावा है कि उसने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन उसने इसके कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं दिए.
इजराइल ने कहा ‘हमास पर दबाव’
इजराइल ने 18 मार्च को दो महीने के संघर्षविराम को तोड़ते हुए गाजा में फिर से बमबारी शुरू की थी. उसके जमीनी सैनिक अब उत्तरी और दक्षिणी गाजा के बड़े हिस्सों पर नियंत्रण कर चुके हैं. राफा और अन्य क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है, जिससे बुनियादी ढांचा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है.
गाजा में आम नागरिकों की मौतें जारी
7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा दक्षिणी इजराइल पर किए गए हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और 250 से अधिक को अगवा कर लिया गया था. अब भी लगभग 59 लोग बंधक हैं, जिनमें से एक-तिहाई के जीवित होने की संभावना है. हाल ही में हमास ने बंधकों के वीडियो जारी किए, जिससे इजराइल में नाराजगी और प्रदर्शन फिर से तेज हो गए हैं.


