score Card

"कश्मीर है पाकिस्तान की कमजोर नस", आसीम मुनीर ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर

पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. उसने कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस का नाम दिया है. भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि यदि भारत भविष्य में कोई हमला करता है तो पाकिस्तान उसका निर्णायक जवाब देगा. साथ ही मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान एक क्षेत्रीय स्थिरता का वाहक है और उसने हर बार बिना उकसावे की भारतीय आक्रामकता का जवाब संयम और परिपक्वता के साथ दिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Pakistan Army Chief: पाकिस्तानी सेना जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। इस्लामाबाद में आयोजित एक समारोह में उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की "गले की नस" बताते हुए भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। मुनीर का यह बयान न केवल भारत-पाक संबंधों में नई खटास लाने वाला है, बल्कि यह पाकिस्तान की आंतरिक समस्याओं से ध्यान भटकाने की एक कोशिश भी हो सकता है. बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में बढ़ते आतंकवादी हमलों और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए कश्मीर का मुद्दा हमेशा से एक भावनात्मक हथियार रहा है। 

मुनीर ने कश्मीर पर फिर दोहराया पुराना राग

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने हाल ही में नौसेना की पासिंग आउट परेड में कश्मीर मुद्दे को फिर से उठाया। उन्होंने कहा, "कश्मीर हमारी जुगुलर वेन (गले की नस) है और यह हमेशा रहेगी। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।" साथ ही उन्होंने भारत पर क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. बिना किसी ठोस सबूत के। मुनीर ने कश्मीर में आतंकवाद को "कश्मीरी भाइयों की कुर्बानी" का नाम देकर इसे वैध ठहराने की कोशिश की और कहा,  हमें अपने कश्मीरी भाइयों की कुर्बानी को याद रखना चाहिए जो भारत के अवैध कब्जे के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।

भारत का करारा जवाब

भारत ने मुनीर के बयानों का कड़ा जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसकी संवैधानिक स्थिति 5 अगस्त 2019 को और स्पष्ट हो चुकी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, "पाकिस्तान को PoK को खाली करना होगा। कश्मीर भारत का है और रहेगा।" भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बार-बार पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताते हुए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों को मिलने वाली सैन्य और आर्थिक सहायता की निंदा की है।


टू-नेशन थ्योरी का सहारा

मुनीर ने अपने भाषण में टू-नेशन थ्योरी को फिर से हवा दिया. जिसके आधार पर 1947 में भारत का बंटवारा हुआ था। उन्होंने कहा "हम हिंदुओं से पूरी तरह अलग हैं। हमारी संस्कृति, इतिहास और सोच सब कुछ अलग है।" यह बयान न केवल भारत के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देता है, बल्कि पाकिस्तान की जनता को धार्मिक आधार पर एकजुट करने की कोशिश भी है। जबकि बांग्लादेश के अलगाव ने इस थ्योरी की विफलता को साबित कर दिया था।

calender
29 June 2025, 01:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag