सभी अफगानों को अपने वतन लौटना होगा...पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी धमकी, सीमा पर हुए हमलों का जवाब देने की दी चेतावनी
Khawaja Asif: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने काबुल के खिलाफ अपने तीखे तेवर दिखाते हुए सभी अफगान नागरिक जो पाकिस्तान में रह रहे हैं उन्हें अपने वतन वापस लौट जाने का फरमान जारी किया है. ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अब अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के पहले जैसे संबंध कायम नहीं हो सकते है.

Khawaja Asif: पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान में रह रहे सभी अफगानों को अपने देश वापस लौट जाने का फरमान जारी कर दिया है. ख्वाजा आसिफ का कहना है कि काबुल के साथ अब पाकिस्तान के पुराने रिश्ते खत्म हो गए हैं और अब कुछ भी पहले जैसा नहीं हो सकता है. सीमा पार जो भी हमले हुए हैं उनका जवाब देने की भी ख्वाजा आसिफ ने कड़ी चेतावनी दी है.
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने शुक्रवार के दिन काबुल पर तीखा वार किया है. ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तान में रहने वाले सभी अफगानों को अब जल्द से जल्द अपने वतन वापस लौटना होगा. ख्वाजा आसिफ ने घोषणा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान अब काबुल के साथ अपने संबंध पहले जैसे बनाए रखने का जोखिम नहीं उठा सकता है.
ख्वाजा आसिफ ने काबुल पर बोला तीखा हमला
इस्लामाबाद ने कई सालों तक अपने आप को काबू में रखा है, लेकिन अब अफगानिस्तान की तरफ से उसे किसी भी तरह की कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. ख्वाजा आसिफ ने इस बात का भी खुलासा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने सीमा पार से लगातार हो रही आतंकी घटनाओं और हमलों को लेकर अफगानिस्तान को 836 विरोध पत्र और 13 डेमार्श भेजे हैं.
अब नहीं की जाएगी कोई भी अपील
इस मामले को लेकर ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अब कोई भी विरोध पत्र या फिर शांति की अपील नहीं की जाएगी. कोई भी प्रतिनिधिमंडल काबुल नहीं जाएगा. आतंकवाद का जरिया चाहे जो भी हो, इन सभी हमलों को लेकर उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. आसिफ ने काबुल में तालिबान सरकार पर भारत के प्रतिनिधि के रूप में काम करने और नई दिल्ली और प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ गंठबंधान करके पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. आसिफ का कहना है कि काबुल के शासक जो अब भारत की गोद में जाकर बैठे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रच रहे हैं वह कभी हमारी सुरक्षा में थे. अब वही हमारी जमीन पर छिपे बैठे हैं.
आसिफ ने पाकिस्तानियों की सुरक्षा के लिए दी खुली चेतावनी
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान की रक्षा के लिए अपनी बात को दोहराते हुए सीमा पार से होने वाले सभी हमलों को लेकर खुली चेतावनी दी है कि अब पाकिस्तान हर हमलें का कड़ा जवाब देगा. इस हफ्ते की शुरुआत में आसिफ ने कहा कि अगर अफगान तालिबान संर्घष ही चाहता है, तो पाकिस्तान उसकी युद्ध करने की इस इच्छा को जरूर पूरा करेगा और वह पूरी तरह से तैयार है.


