score Card

अमेरिका यूक्रेन को नहीं देना चाहता टॉमहॉक मिसाइल! ट्रंप ने जेलेंस्की संग की बैठक, युद्ध रोकने पर जोर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा हुई. ट्रंप ने टॉमहॉक मिसाइलों पर संयम और शांति वार्ता का समर्थन किया, जबकि ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी मदद की आवश्यकता पर जोर दिया. बैठक में ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और शांति संदेश भी शामिल थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Russia Ukraine war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के एक दिन बाद शुक्रवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. यह बैठक रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के नए प्रयासों के बीच आयोजित की गई.

जेलेंस्की का स्वागत 

ट्रंप ने जेलेंस्की का स्वागत करते हुए कहा कि एक बेहद मज़बूत नेता के साथ होना सम्मान की बात है जिसने बहुत कुछ झेला है. हम दोनों के बीच बहुत अच्छी बनती है. उन्होंने यह भी कहा कि पुतिन के साथ उनकी हालिया बातचीत सार्थक रही और उनका मानना है कि दोनों देशों के बीच शांति लाने के लिए "कुछ किया जा सकता है.

ट्रंप ने यह भी स्वीकार किया कि पुतिन और ज़ेलेंस्की एक-दूसरे को पसंद नहीं करते और इस दुश्मनी में बहुत कड़वाहट है. उन्होंने कहा कि हम बातचीत में शामिल होंगे, लेकिन यह अलग-अलग जगहों पर हो सकती है.

सैन्य सहायता पर ट्रंप का रुख

सैन्य मदद के सवाल पर ट्रंप ने यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने में हिचकिचाहट जताई. उनका कहना था कि हम चाहते हैं कि उन्हें टॉमहॉक्स की जरूरत ही न पड़े. हमारा उद्देश्य युद्ध खत्म करना है, हथियार बेचने का नहीं. यह टिप्पणी पुतिन की चेतावनी के बाद आई कि लंबी दूरी की मिसाइलों की आपूर्ति संघर्ष को बढ़ा सकती है और शांति वार्ता को मुश्किल बना सकती है.

ऊर्जा और बुनियादी ढांचे पर चर्चा

ओवल ऑफिस में यह ट्रंप और ज़ेलेंस्की की इस साल छठी बैठक थी. इस दौरान अमेरिकी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) को यूक्रेन के संयंत्रों में भंडारण करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई.

हल्की-फुल्की बातचीत 

दोपहर के भोजन से पहले ट्रंप ने जेलेंस्की की स्टाइलिश जैकेट का मजाक उड़ाया और फरवरी की तनावपूर्ण बैठक का जिक्र किया. जेलेंस्की ने मध्य पूर्व में युद्धविराम के प्रयासों के लिए ट्रंप का धन्यवाद किया और उनसे यूक्रेन युद्ध समाप्त करने में मदद की अपील की.

शांति का संदेश 

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर यूक्रेन युद्ध को तुरंत समाप्त करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि दोनों पक्ष “जीत का दावा” करें और इतिहास को फैसला करने दें. ट्रंप ने कहा, “अब और गोलीबारी नहीं, अब और मौत नहीं, अब और बेहिसाब धन खर्च नहीं. यह युद्ध अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू ही नहीं होता. हर हफ्ते हजारों लोग मारे जा रहे हैं. अब और नहीं, शांति से अपने परिवारों के पास लौटें.

जेलेंस्की का बयान

व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि मुझे लगता है कि रूस टॉमहॉक्स से डरता है, सचमुच डरता है, क्योंकि यह एक शक्तिशाली हथियार है. इस मुलाकात में युद्ध को जल्द समाप्त करने, सैन्य सहायता पर संतुलन बनाने और ऊर्जा व बुनियादी ढांचे पर सहयोग के मुद्दों पर गहन बातचीत हुई. ट्रंप ने खुद को शांति लाने वाले और मध्यस्थ के रूप में प्रस्तुत किया, जबकि ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया.

calender
18 October 2025, 08:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag