Zaira Wasim Marriage: 'दंगल' स्टार जायरा वसीम ने की शादी, इंस्टाग्राम पर शौहर संग शेयर की फोटो

Zaira Wasim Marriage: जायरा वसीम, जिन्हें 'दंगल' फिल्म की भूमिका के लिए जाना जाता है. अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दीं. सोशल मीडिया से लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने सरप्राइज दिया. अपनी निकाह की रोमांटिक झलकियां शेयर करके. शादी का सर्टिफिकेट हो या पति के साथ वो प्यारा सा फोटोशूट, सब कुछ इतना क्यूट कि बस देखते ही रह जाएंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Zaira Wasim Marriage: जायरा वसीम ने अपनी शादी की खबर एक दिल छू लेने वाली इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की है. फिल्म 'दंगल' से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाली जायरा लंबे समय से लाइमलाइट से दूर थीं. अब उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए अपने निकाह की तस्वीरें साझा कर अपने फैंस को चौंका दिया है.

शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर जायरा ने निकाह के दस्तावेज़ों पर साइन करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की, साथ ही एक तस्वीर में वे अपने पति के साथ चांद को निहारते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि, उन्होंने अपने पति का चेहरा दिखाने से परहेज किया और सिर्फ दोनों की पीठ की तस्वीर साझा की. इस पोस्ट को उन्होंने 'कबूल है x3' कैप्शन के साथ साझा किया. देखते ही देखते उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ ला दी.

लाल जोड़े में दिखीं जायरा और पति ऑफ-व्हाइट आउटफिट में

तस्वीरों में ज़ायरा वसीम बेहद खूबसूरत लाल रंग के पारंपरिक शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं, जिसमें सुनहरे कढ़ाई का शानदार काम किया गया है. वहीं, उनके पति ने ऑफ-व्हाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ है. दोनों की जोड़ी बेहद सादगीभरी लेऔर आकर्षक लग रही है. हालांकि ज़ायरा ने अपने पति का नाम और चेहरा नहीं दिखाया है.

जायरा वसीम का फिल्मी सफर

जायरा वसीम ने साल 2016 में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने युवा गीता फोगाट का रोल निभाया था, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (Best Supporting Actress) भी मिला था. 'दंगल' ने भारत की ऑल-टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया था.

इसके बाद 2017 में ज़ायरा 'सीक्रेट सुपरस्टार' में नजर आईं, जिसे आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था और अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में ज़ायरा के साथ आमिर खान, राज अर्जुन और मेहर विज भी मुख्य भूमिकाओं में थे.

‘द स्काई इज पिंक’ बनी आखिरी फिल्म

जायरा की आखिरी फिल्म थी ‘द स्काई इज़ पिंक’, जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. यह फिल्म अक्टूबर 2019 में रिलीज़ हुई थी और इसे शोनाली बोस ने निर्देशित किया था.

2019 में फिल्म इंडस्ट्री को कहा अलविदा

साल 2019 में ज़ायरा वसीम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था. अपने पोस्ट में उन्होंने साफ किया था कि वह अपने धार्मिक विश्वासों के चलते अभिनय की दुनिया को अलविदा कह रही हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag