score Card

पाकिस्तान के हमले में तीन अफगानी क्रिकेटरों समेत 8 की मौत, ट्राई सीरीज रद्द

Pakistan Afghanistan conflict: पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर बढ़ते संघर्ष में पक्तिका प्रांत पर पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक से तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत हुई. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज से हटने का फैसला किया. राशिद खान और फारूकी सहित खिलाड़ियों ने हमले की निंदा की और राष्ट्रीय गरिमा की बात कही.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Pakistan Afghanistan conflict: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से सीमा पर लगातार सैन्य झड़पें हो रही हैं. यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में मौजूद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर हवाई हमला किया. हालांकि, दोनों देशों के बीच 8 अक्टूबर को शुरू हुए इस संघर्ष के बाद बुधवार शाम सीजफायर (संघर्ष विराम) की घोषणा की गई थी. लेकिन शांति अधिक समय तक नहीं टिक सकी, क्योंकि शुक्रवार रात पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत पर एयर स्ट्राइक कर दी. इन हमलों में कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया, जिसके कारण कई निर्दोष नागरिकों के साथ युवा क्रिकेटरों की भी जान चली गई.

तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत से खेल जगत में शोक

पाकिस्तानी हवाई हमलों में तीन स्थानीय अफगान क्रिकेटरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए. मारे गए खिलाड़ियों की पहचान कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून के रूप में हुई है. ये खिलाड़ी पक्तिका प्रांत की राजधानी शराना में आयोजित एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद अपने घर अरगुन जिले लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ. हमले में पांच अन्य नागरिकों की भी मौत की पुष्टि हुई है. इस घटना ने अफगानिस्तान के खेल समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कठोर निर्णय

इस दुखद घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने का ऐलान किया है. बोर्ड ने नवंबर में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल थे, से अपनी भागीदारी रद्द करने का निर्णय लिया है. एसीबी ने मारे गए खिलाड़ियों को अफगान क्रिकेट के स्थानीय नायक बताते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. बोर्ड ने कहा कि खेल के मैदान के युवा सितारों की हत्या अस्वीकार्य है और इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है.

खिलाड़ियों ने जताया आक्रोश 

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “इन अत्याचारों में निर्दोष नागरिकों और हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों की हत्या एक जघन्य अपराध है. अल्लाह शहीदों को जन्नत में सर्वोच्च स्थान दे और अपराधियों को दंडित करे. क्रिकेटरों और नागरिकों की हत्या किसी सम्मान की बात नहीं, बल्कि मानवता पर धब्बा है. अफगानिस्तान अमर रहे!”

वहीं, टीम के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने गहरा दुख जताते हुए लिखा कि अफगानिस्तान पर हाल के पाकिस्तानी हवाई हमलों ने महिलाओं, बच्चों और उन युवा खिलाड़ियों की जान ले ली, जो देश का नाम ऊंचा करने का सपना देख रहे थे. नागरिकों को निशाना बनाना अत्यंत अमानवीय और बर्बर है. मैं पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के एसीबी के निर्णय का पूर्ण समर्थन करता हूं. इस कठिन घड़ी में मैं अपने देशवासियों के साथ खड़ा हूं. हमारी राष्ट्रीय गरिमा सर्वोपरि है.

बढ़ती भू-राजनीतिक खाई

यह संघर्ष केवल सीमित सैन्य झड़प नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक अविश्वास का प्रतीक है. पाकिस्तान लंबे समय से अफगानिस्तान पर आरोप लगाता आया है कि वह टीटीपी आतंकियों को शरण दे रहा है, जबकि काबुल इन दावों को खारिज करता रहा है. हालिया हवाई हमलों ने न केवल सीमाई तनाव को फिर भड़का दिया, बल्कि दोनों देशों के खेल और सांस्कृतिक संबंधों पर भी गहरी चोट पहुंचाई है

calender
18 October 2025, 07:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag