पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, नागरिकों की मौत से भड़का तालिबान, बोला- बदला लेंगे
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमले कर युद्धविराम का उल्लंघन किया. तालिबान ने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी. पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान टीटीपी आतंकवादियों को शरण दे रहा है. युद्धविराम से पहले वज़ीरिस्तान और मीर अली में हमलों में कई सैनिक शहीद हुए, सीमा पर तनाव जारी है.

Pakistan Afghanistan conflict: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमले किए, जिसमें कथित रूप से अरगुन और बरमल जिले के आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया गया. एक तालिबान अधिकारी ने हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि इस कदम से युद्धविराम का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने युद्धविराम तोड़ा और पक्तिका में तीन अलग-अलग जगहों पर बमबारी की. अफगानिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा. यह हमले उस समय हुए जब दोनों देशों के बीच अस्थायी युद्धविराम बढ़ाने की रिपोर्टें सामने आई थीं. दोहा वार्ता तक के लिए यह युद्धविराम बढ़ा दिया गया था.
समझौते के बाद हुआ सीजफायर
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 48 घंटे का युद्धविराम शुक्रवार शाम को समाप्त होना था. यह समझौता सीमा पर बढ़ती हिंसा के बाद किया गया था. युद्धविराम का आरंभ बुधवार शाम 6 बजे हुआ, जिससे लगभग एक सप्ताह से जारी संघर्ष को अस्थायी रूप से रोका गया. इन संघर्षों में सैनिकों और नागरिकों सहित दर्जनों लोगों की जानें गई थीं. लेकिन शनिवार को काबुल में हुए विस्फोटों ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया. यह वही समय था जब तालिबान के विदेश मंत्री भारत की ऐतिहासिक यात्रा पर थे. इसके बाद तालिबान ने पाकिस्तान से लगी अपनी दक्षिणी सीमा पर जवाबी हमला शुरू किया, जिसके तुरंत बाद इस्लामाबाद ने कड़ा जवाब देने की चेतावनी दी.
पाकिस्तान और तालिबान के बयान
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि यह देखने के लिए 48 घंटे इंतजार करना जरूरी है कि युद्धविराम लागू होता है या नहीं. उन्होंने इस बारे में और कोई विवरण साझा नहीं किया. दूसरी ओर, तालिबान अधिकारी युद्धविराम के बाद की स्थिति पर कोई टिप्पणी करने से बचते रहे. पड़ोसी देशों के बीच यह विवाद सुरक्षा चिंताओं पर आधारित है.
पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों को शरण दे रहा है, जबकि अफगान पक्ष इस आरोप से इनकार करता है. खान ने कहा कि पाकिस्तान तालिबान से ठोस और सत्यापन योग्य कार्रवाई की उम्मीद करता है ताकि इन आतंकवादी समूहों को अफगानिस्तान की धरती से निपटाया जा सके.
युद्धविराम के ठीक पहले हुए हमले
युद्धविराम समाप्त होने से पहले ही पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक घातक हमले में अर्धसैनिक बलों के सात जवान शहीद हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी टीटीपी के एक गुट ने ली है. इसके अलावा, मीर अली में बमबारी और बंदूक हमला हुआ, जिसमें कम से कम एक सैनिक की मौत हुई. यह घटनाएं दिखाती हैं कि सीमा पर हिंसा अभी भी विस्तृत और घातक रूप से जारी है.


