किम जोंग उन की बेटी बनेगी उत्तर कोरिया की अगली 'सुप्रीम लीडर', 'मकबरे' वाली तस्वीरों से मिला बड़ा सबूत

पिछले साल साउथ कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बड़ा खुलासा किया था. किम जोंग उन की बेटी जू ए को अब उत्तर कोरिया का अगला उत्तराधिकारी माना जा रहा है. बीजिंग में अपने पिता के साथ हुई एक हाई-प्रोफाइल यात्रा के बाद से ही सबकी निगाहें इसी छोटी सी राजकुमारी पर टिक गई हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: नॉर्थ कोरिया में सत्ता परिवर्तन का सवाल हमेशा रहस्य बना रहता है, क्योंकि यहां जनता नहीं बल्कि तानाशाही व्यवस्था शासक तय करती है. लंबे समय से यह चर्चा चल रही थी कि किम जोंग उन के बाद देश की कमान किसके हाथ में जाएगी, और अब इस दिशा में संकेत और भी स्पष्ट होते नजर आ रहे हैं.

किम जोंग उन की बेटी किम जू ऐ ने अपने दादा और परदादा के समाधि स्थल पर पहली बार सार्वजनिक रूप से दौरा किया है. नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया ने इन तस्वीरों को शुक्रवार, 2 जनवरी को प्रकाशित किया. इस दौरे को किम जू ऐ की उत्तराधिकारी के तौर पर भूमिका मजबूत होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

दशकों से सत्ता में किम परिवार की पकड़

किम परिवार दशकों से नॉर्थ कोरिया पर मजबूत नियंत्रण बनाए हुए है. इस शासन की नींव तथाकथित पैकटू वंश के इर्द-गिर्द गढ़ी गई एक कल्ट इमेज पर टिकी है, जो पूरे देश की राजनीति और विचारधारा पर हावी है. वर्तमान नेता किम जोंग उन, अपने पिता किम जोंग इल और दादा किम इल सुंग के बाद इस दुनिया की इकलौती कम्युनिस्ट राजशाही के तीसरे शासक हैं और तानाशाही परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

कुमसुसन पैलेस में ऐतिहासिक दौरा

किम जोंग उन के पिता और दादा को नॉर्थ कोरिया में शाश्वत नेता कहा जाता है. उनकी कब्रें प्योंगयांग स्थित कुमसुसन पैलेस ऑफ़ द सन में रखी गई हैं, जो एक विशाल मकबरा है. नॉर्थ कोरिया की सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के मुताबिक, किम जोंग उन ने शीर्ष अधिकारियों के साथ इस महल का दौरा किया. एजेंसी द्वारा जारी तस्वीरों में उनकी बेटी किम जू ऐ भी उनके साथ नजर आईं.

साउथ कोरिया की खुफिया एजेंसी का दावा

साउथ कोरिया की खुफिया एजेंसी पहले ही संकेत दे चुकी है कि किम जोंग उन की बेटी जू ऐ को ही भविष्य का शासक माना जा रहा है. एजेंसी के अनुसार, पिता के साथ बीजिंग की हाई-प्रोफाइल यात्रा के बाद जू ऐ की स्थिति उत्तराधिकारी के रूप में और मजबूत हुई है.

2022 में हुई थी पहली सार्वजनिक मौजूदगी

किम जू ऐ को पहली बार 2022 में सार्वजनिक रूप से दुनिया के सामने पेश किया गया था. उस समय वह अपने पिता के साथ एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च के दौरान दिखाई दी थीं.

इसके बाद से नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया उन्हें लगातार प्यारी बच्ची और मार्गदर्शन की महान व्यक्ति जैसे संबोधनों से पुकारती आ रही है. नॉर्थ कोरिया में ऐसे शब्द आमतौर पर केवल शीर्ष नेताओं और उनके संभावित उत्तराधिकारियों के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं.

2022 से पहले कैसे सामने आया नाम?

2022 से पहले किम जू ऐ के अस्तित्व की पुष्टि सिर्फ एक स्रोत से हुई थी. पूर्व एनबीए स्टार डेनिस रोडमैन ने 2013 में नॉर्थ कोरिया की यात्रा के दौरान उनके बारे में सार्वजनिक रूप से बताया था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag