score Card

लिवरपूल की जीत का जश्न अचानक बना हादसा, भीड़ में घुसी कार, 50 लोग घायल

प्रीमियर लीग जीत का जश्न मन रहे लिवरपूल में अचानक एक कार भीड़ में घुस गई. दर्जनों लोग घायल हो गए और माहौल खुशी से अचानक अफरा-तफरी में बदल गया. क्या था हादसे का सच, आतंकी हमला या हादसा? जानिए पूरी खबर में…

Aprajita
Edited By: Aprajita

Liverpool Victory Turns to Chaos: लिवरपूल शहर में सोमवार की रात वो खुशी का माहौल था जिसका इंतज़ार फैंस कई महीनों से कर रहे थे. इंग्लैंड की प्रीमियर लीग जीतने के बाद लिवरपूल फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी और स्टाफ ओपन बस में शहर की सड़कों पर विक्ट्री परेड कर रहे थे. हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे, हर चेहरा जश्न में डूबा हुआ था. लेकिन इसी खुशी के माहौल में अचानक एक हादसा हुआ जिसने सबको हिला कर रख दिया.

तेज रफ्तार कार भीड़ में घुसी, 50 घायल

जश्न के बीच अचानक एक तेज रफ्तार काली कार अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही कार कई लोगों को रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में करीब 50 लोग घायल हो गए, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. कई लोग कार के नीचे आ गए और बुरी तरह जख्मी हुए.

पुलिस ने कहा- ये आतंकी हमला नहीं, ड्राइवर गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद मर्सीसाइड पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 53 वर्षीय श्वेत ब्रिटिश पुरुष के रूप में हुई है. पुलिस ने साफ किया कि यह घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं है, बल्कि एक अलग ही मामला है. फिलहाल किसी और की तलाश नहीं की जा रही है.

कांस्टेबल जेनी सिम्स ने कहा कि शुरुआती जांच में यह सड़क दुर्घटना प्रतीत होती है. पुलिस जांच में जुटी है और सभी जरूरी सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कार लोगों को धक्का मारती हुई आगे बढ़ रही है.

आपातकालीन सेवाओं ने दिखाई फुर्ती

हादसे के बाद एम्बुलेंस और आपात सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया. डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया. पुलिस और आपातकालीन टीम की तत्परता ने हालात को और बिगड़ने से रोक दिया.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जताया दुख

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इस हादसे पर दुख जताया और कहा कि "लिवरपूल में जो हुआ, वह बेहद भयावह है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस हादसे में घायल या प्रभावित हुए हैं." उन्होंने पुलिस और मेडिकल टीम की तत्परता की भी सराहना की.

जश्न के बीच आई अनचाही घटना

जहां एक ओर लिवरपूल की जीत ने फैंस को खुशियां दी थीं, वहीं इस हादसे ने सभी को सदमे में डाल दिया. हादसा भले ही आतंकवादी न हो, लेकिन इतनी भीड़ में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े करता है. अब यह ज़रूरी है कि ऐसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा इंतज़ामों को और मजबूत किया जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना जश्न को मातम में न बदल सके.

calender
27 May 2025, 09:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag