डोनाल्ड ट्रंप को लेकर मचाडो ने किया बड़ा दावा, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन ने क्या कहा?

वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात कर उन्हें स्वतंत्रता के समर्थन के प्रतीक के रूप में अपना नोबेल शांति पुरस्कार पदक भेंट करने का दावा किया.

Sonee Srivastav

वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार पदक भेंट किया है. मचाडो के अनुसार, यह पदक उन्होंने ट्रंप को “स्वतंत्रता के प्रति उनकी असाधारण प्रतिबद्धता” के सम्मान में सौंपा. 

मचाडो ने की नोबेल शांति पुरस्कार भेंट की पुष्टि

पत्रकारों से बातचीत में मचाडो ने इस भेंट की पुष्टि की. हालांकि, उन्होंने इस पर ज्यादा विवरण साझा नहीं किया. व्हाइट हाउस की ओर से भी तत्काल यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ट्रंप ने यह पदक औपचारिक रूप से स्वीकार किया या नहीं. इससे पहले मारिया कोरिना मचाडो और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक अहम मुलाकात हुई, जिसमें वेनेजुएला के राजनीतिक भविष्य पर चर्चा की गई. हालांकि, ट्रंप पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि वे मचाडो को सत्ता संभालने के लिए पूरी तरह उपयुक्त नहीं मानते. 

ट्रंप से मुलाकात करना मचाडो के लिए व्यक्तिगत रूप से जोखिम भरा भी माना जा रहा था. पिछले साल कराकस में कुछ समय के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद से उन्होंने देश छोड़ दिया था और लंबे समय तक उनके ठिकाने की जानकारी सार्वजनिक नहीं थी. इसके बावजूद, ट्रम्प के साथ बैठक के बाद जब वह बाहर आईं, तो वहां मौजूद उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मचाडो ने समर्थकों से कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप पर भरोसा कर सकते हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने “थैंक यू, ट्रम्प” के नारे भी लगाए.

हालांकि यह उत्साह ट्रंप के पहले के बयानों से अलग नजर आया, क्योंकि वह कई बार मचाडो और वेनेजुएला में लोकतांत्रिक बदलाव को लेकर संदेह जता चुके हैं. ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह डेल्सी रोड्रिगेज के साथ काम करने को तैयार हैं, जो मादुरो सरकार में दूसरी सबसे शक्तिशाली नेता मानी जाती थीं और फिलहाल सरकारी कामकाज संभाल रही हैं.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन ने क्या कहा?

मचाडो लंबे समय से वेनेजुएला में विपक्ष और प्रतिरोध की प्रमुख आवाज रही हैं. इसके बावजूद ट्रम्प का झुकाव रोड्रिगेज की ओर दिखना मचाडो के लिए राजनीतिक चुनौती माना जा रहा है. इस बीच, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने मचाडो को वेनेजुएला की जनता के लिए एक साहसी और प्रभावशाली आवाज बताया, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि इस मुलाकात से ट्रंप की राय में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है.

ट्रंप का मानना है कि मचाडो को देश के भीतर व्यापक समर्थन हासिल नहीं है, जिससे उनके लिए नेतृत्व करना कठिन हो सकता है. हालांकि उनकी पार्टी ने 2024 का चुनाव जीतने का दावा किया था, जिसे मादुरो सरकार ने मान्यता नहीं दी. लीविट ने यह भी कहा कि ट्रंप सही समय आने पर वेनेजुएला में नए चुनावों का समर्थन करेंगे, लेकिन उस समयसीमा को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया गया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag