मैक्रों की फुसफुसाहट और मेलोनी का वो आंखें घूमाना... देखिए वायरल वीडियो
G7 समिट 2025 में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की फुसफुसाहट पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की आंखें घुमाने वाली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुखों के बीच कनाडा के अल्बर्टा में हो रहे 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान एक अनपेक्षित लेकिन बेहद चर्चित दृश्य सामने आया. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच एक निजी बातचीत के दौरान कैमरे ने एक ऐसा लम्हा कैद किया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. जब मैक्रों ने मेलोनी के कान में कुछ फुसफुसाया, तो उन्होंने प्रतिक्रिया में आंखें घुमा दीं और ये पल तुरंत वायरल हो गया.
हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि मैक्रों ने क्या कहा, लेकिन मेलोनी के चेहरे के हावभाव ने इस बातचीत को वैश्विक बहस का विषय बना दिया है. खास बात ये भी रही कि दोनों नेता अतीत में कई बार एक-दूसरे से टकरा चुके हैं, जिससे ये मुलाकात और भी दिलचस्प बन गई.
ट्रंप के संबोधन के दौरान हुआ निजी संवाद
G7 समिट के दौरान जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोल रहे थे, उसी वक्त मैक्रों ने मेलोनी की ओर झुकते हुए उनके कान में कुछ कहा और अपना मुंह हाथ से ढक लिया. मेलोनी ने इसका जवाब 'थम्स अप' के इशारे से दिया. कुछ क्षण बाद मैक्रों फिर से मेलोनी की ओर झुके और कुछ कहा. इस बार मेलोनी ने अपना चेहरा हल्का ढकते हुए उनकी बात सुनी और फिर अपनी आंखें ऊपर घुमा लीं. उनका ये हावभाव कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
X (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा- G7 की धमाकेदार शुरुआत! मेलोनी कमाल की हैं, वो ग्लोबलिस्ट नेताओं के लिए अपनी नफरत छिपा ही नहीं सकतीं. एक अन्य यूजर ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन दिया- G7 से ब्रेकिंग: वो पल जब मैक्रों ने मेलोनी से कहा कि स्थानीय जोकर अब ग्लोबल मंच पर है. मेलोनी के चेहरे का भाव सब कुछ कह देता है. तीसरे यूजर ने लिखा- जो भी मैक्रों ने कहा, मेलोनी का चेहरा देखकर लगता है, 'ये बंदा क्या बक रहा है? एक अन्य ने टिप्पणी की- भगवान, उनका रिएक्शन तो कॉमेडी का खजाना है!
डोनाल्ड ट्रंप का अचानक प्रस्थान
इस घटना के कुछ ही देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सम्मेलन से एक दिन पहले ही अल्बर्टा छोड़ दिया. उन्होंने अपने प्रस्थान का कारण ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को बताया. ट्रंप ने प्रेस को बताया कि मुझे जल्द से जल्द लौटना है.