score Card

जर्मनी के म्यूनिख में बड़ा हादसा, प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर चढ़ी कार, 15 लोग घायल

जर्मनी के म्यूनिख में एक कार भीड़ में घुस गई, जिससे 15 लोग घायल हो गए, पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. ये घटना म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस से एक दिन पहले हुई, जहां अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पहुंचने वाले हैं.

जर्मनी के म्यूनिख शहर में एक कार भीड़ में घुस गई, जिससे कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की पुष्टि की है. जर्मन अखबार 'बिल्ड' के अनुसार, इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद म्यूनिख के केंद्रीय रेलवे स्टेशन के पास बड़े पैमाने पर पुलिस अभियान चलाया जा रहा है. 

म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस से पहले घटना

ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (Munich Security Conference) शुरू होने वाला है. इस सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की गुरुवार को पहुंचने वाले हैं. 

ड्राइवर हिरासत में, कोई और खतरा नहीं – पुलिस

पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और अब वह कोई और खतरा पैदा नहीं कर सकता. 

वेरडी यूनियन की हड़ताल से जुड़ा प्रदर्शन प्रभावित

स्थानीय ब्रॉडकास्टर BR के अनुसार, यह घटना वेरडी यूनियन द्वारा आयोजित हड़ताल से जुड़े एक प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है. हालांकि, यूनियन ने अब तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. 

calender
13 February 2025, 04:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag