score Card

अमेरिका में बड़ा हादसा, सैन डिएगो में प्लेन क्रैश से 15 घरों में लगी आग

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर मुर्फी कैन्यन मोहल्ले के 15 घरों में आग लगा गया, जिससे राहत और बचाव कार्य जारी है.

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में गुरुवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के करीब 15 घरों में आग लग गई. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, विमान ने मुर्फी कैन्यन मोहल्ले के कई घरों में सीधे टक्कर मारी. घटना के बाद फायर डिपार्टमेंट और अन्य आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंची और राहत कार्य जारी है.

फायर डिपार्टमेंट के सहायक प्रमुख डैन एडी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यहां हर जगह जेट ईंधन फैला हुआ है. हमारी प्राथमिकता इन घरों की तलाशी लेकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है. 

विमान क्रैश की जानकारी

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने बताया कि सीसना 550 विमान ने मोंटगोमेरी-गिब्स एक्सीक्यूटिव एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. FAA ने कहा कि विमान पर सवार लोगों की संख्या इस समय ज्ञात नहीं है.

राहत और बचाव कार्य में लगी टीमें

घटना के बाद फायर डिपार्टमेंट की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया. अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि जेट ईंधन के कारण आग फैलने की संभावना ज्यादा है, जिससे बचाव कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है. राहत कार्यों में शहरी खोज और बचाव दल सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.

आग की स्थिति और मलबे का खतरा

टीवी फुटेज में ये देखा गया कि कई कारें जलकर खाक हो गई और मोहल्ले में कुछ घरों में भी भारी नुकसान हुआ है. पुलिस ने तीन सड़कों को खाली करवा दिया है और कहा है कि क्षेत्र में अभी भी मलबा फैला हुआ है, इसलिए स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. सैन डिएगो पुलिस विभाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर वे मलबा या जेट ईंधन की गंध महसूस करते हैं, तो वे तुरंत अधिकारियों से संपर्क करें. 

नौकरी पर संकट, कई घरों में आग की लपटें

मोहल्ले में लगे आग के कारण कई घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. इसके बावजूद, राहत कार्यों में लगे अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास जारी रखे हैं. स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और उनके लिए अस्थायी शिविर भी लगाए गए हैं.

calender
22 May 2025, 07:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag