पाक के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर बड़ा हमला, रेलवे ट्रैक पर हुआ धमाका
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर बड़ा हमला हुआ है जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाते हुए हमलावरों ने ट्रेन को बम से उड़ाने की कोशिश की. रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका हुआ, और तो और, ट्रेन पर रॉकेट भी दागे गए.

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाकर किए गए हमले की कोशिश विफल हो गई. रविवार को ट्रेन के गुजरते ही रेलवे ट्रैक पर जोरदार विस्फोट हुआ, लेकिन गनीमत रही कि ट्रेन का कोई डिब्बा इसकी चपेट में नहीं आया. यह घटना नसीराबाद जिले में तब हुई जब ट्रेन ट्रैक पार कर चुकी थी.
पुलिस और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने शहीद अब्दुल अजीज बुल्लो क्षेत्र में रेलवे लाइन पर बम लगाया था. जैसे ही धमाका हुआ, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि हमले के पीछे जिम्मेदार समूह का पता लगाया जा सके.
ट्रेन पर दागे गए रॉकेट
एसएसपी ने बताया कि हमलावरों ने सिर्फ विस्फोट ही नहीं किया, बल्कि ट्रेन को दूर से उड़ाने के लिए उस पर चार रॉकेट भी दागे गए. सौभाग्य से सभी रॉकेट ट्रेन को छूते हुए निकल गए और किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा. हालांकि धमाके से रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते आसपास की रेल सेवाएं रोक दी गई हैं.
किसने ली हमले की जिम्मेदारी?
बलूच राष्ट्रवादी नेता मीर यार बलूच के अनुसार, बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. मीडिया को जारी एक बयान में यह दावा किया गया है.
पुराने हमले
जाफर एक्सप्रेस पर हमले का यह पहला मामला नहीं है. 11 मार्च के बाद से इस ट्रेन पर कई हमले हो चुके हैं. इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के उग्रवादियों ने 440 यात्रियों को लेकर पेशावर जा रही इसी ट्रेन पर हमला किया था.
18 जून को जैकोबाबाद के पास एक रिमोट-नियंत्रित विस्फोट में ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतर गई थीं. वहीं 29 अक्टूबर को नसीराबाद जिले के नोटल इलाके में भी जाफर एक्सप्रेस पर रॉकेट हमला हुआ था, जिसमें ट्रेन को दूर से उड़ाने की कोशिश की गई थी.


