score Card

अकोन के बेंगलुरु कॉन्सर्ट में हुई बदसलूकी, फैंस ने खींची पैंट, वायरल हुआ Video

सेनेगल-अमेरिकी सिंगर अकॉन का 14 नवंबर को बेंगलुरु में हुआ कॉन्सर्ट विवादों में घिर गया है. एक वायरल वीडियो में फैंस ने स्टेज पर ही उनकी पैंट खींचकर नीचे गिरा दी, जिससे हंगामा मच गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

बेंगलुरु: अकोन का बेंगलुरु कॉन्सर्ट, जिसे उनके मशहूर हिट गानों से सजी एक ऊर्जावान नाइट के रूप में देखा जा रहा था, अब सोशल मीडिया पर बड़े विवाद का केंद्र बन गया है. 14 नवंबर को हुए इस शो के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें परफॉर्मेंस के बीच उनके साथ हुई हरकतों ने लोगों का ध्यान खींच लिया. ‘Sexy Bitch’ गाते हुए जब अकोन VIP सेक्शन की ओर अपने फैन्स से मिलने बढ़े, तभी कुछ लोगों ने उनके हाथ पकड़ने की बजाय उनकी पैंट खींचनी शुरू कर दी.

वायरल वीडियो में अकोन साफ रूप से अनकम्फर्टेबल नजर आते हैं, कई बार अपने कपड़े ठीक करते हुए भी वे परफॉर्म करना जारी रखते हैं. भारत में उनके शानदार स्वागत और अन्य जगहों पर बेहतरीन रिस्पॉन्स के बीच यह घटना खासा चर्चा में आ गई है. हालांकि विवाद के बावजूद अकोन ने अपना इंडिया टूर जारी रखा और 16 नवंबर को मुंबई में भी परफॉर्म किया. अकोन या उनकी टीम की ओर से इस वीडियो या प्रतिक्रिया को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

वीडियो ने बेंगलुरु शो की चमक की फीकी 

वायरल क्लिप ने पूरे शो का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और दर्शकों के बीच यह घटना प्रमुख चर्चा का विषय बन गई. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि इस हरकत ने कॉन्सर्ट का माहौल बिगाड़ दिया और अकोन लगातार असहज दिखाई दिए, जिससे परफॉर्मेंस बार-बार बाधित होती रही. कई लोगों का कहना है कि यह व्यवहार किसी भी उम्र के लिए शर्मनाक है और बुनियादी कॉन्सर्ट शिष्टाचार पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया.

इंडिया में अकोन का फैनबेस

'राइट नाउ', 'आई वांट लव यू', 'स्मैक दैट', 'लोनली', 'ब्यूटीफुल', 'डोंट मैटर' और बॉलीवुड के सुपरहिट गाने 'छम्मक छल्लो' जैसे गानों के लिए मशहूर अकोन लंबे समय से भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. यही वजह है कि यह घटना कई पुराने प्रशंसकों के लिए निराशाजनक साबित हुई है. अब सभी की निगाहें उनके अंतिम शो पर हैं. क्या सुरक्षा व्यवस्था बदलेगी और क्या यह घटना दर्शकों की संख्या पर असर डालेगी, यह देखना अहम होगा.

calender
17 November 2025, 08:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag