आज नीतीश कुमार देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, आखिरी कैबिनेट मीटिंग में होगा फैसला, जानें कब होगा बिहार में शपथग्रहण
नीतीश कुमार 20 नवंबर को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गांधी मैदान में भव्य समारोह की तैयारी चल रही है. एनडीए में मंत्रिपदों का बंटवारा तय है, जबकि विधानसभा भंग और नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है.

नई दिल्लीः बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा पलटाव देखने को मिलेगा. जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार आगामी 20 नवंबर को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. यह कदम राज्य में राजनीतिक स्थायित्व के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. जेडी(यू) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह पटना के प्रतिष्ठित गांधी मैदान में आयोजित होगा, जहां देशभर से एनडीए के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में शामिल हों.
गांधी मैदान में जोर-शोर से तैयारी
राज्य प्रशासन ने गांधी मैदान को 17 से 20 नवंबर तक आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है. बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था और मंच निर्माण के कारण मैदान को चार दिनों तक सील रखा जाएगा. पटना प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया कि इन तारीखों के दौरान किसी भी नागरिक को मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कैबिनेट गठन का फॉर्मूला तय
सत्तारूढ़ गठबंधन में मंत्रियों का बंटवारा भी लगभग अंतिम रूप ले चुका है. सूत्रों के अनुसार, जेडी(यू) और बीजेपी दोनों मुख्य हिस्सेदारी के साथ सत्ता में आएंगे, जबकि छोटे सहयोगी भी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.
- एलजेपी (RV) को तीन मंत्री पद मिल सकते हैं
- हम-एस और आरएलएम को एक-एक मंत्रिपद मिलने की संभावना
- बीजेपी के करीब 16 मंत्री, जबकि जेडी(यू) के 14 मंत्री शपथ ले सकते हैं
सीएम के शपथ ग्रहण के साथ ही गठबंधन सरकार नए चेहरों के साथ काम शुरू कर देगी.
निवर्तमान सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक
कैबिनेट सचिवालय ने सोमवार सुबह 11:30 बजे निवर्तमान सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश पास की जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वरिष्ठ मंत्री राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार का इस्तीफा सौंपेंगे. इस्तीफा देने के बाद नीतीश जेडी(यू) विधायकों की बैठक में शामिल होंगे, जहां उन्हें औपचारिक तौर पर जेडी(यू) विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
बीजेपी और एनडीए की बैक-टू-बैक बैठकें
बीजेपी ने अपने सभी विधायकों की बैठक मंगलवार को पटना में बुलाई है. इसके बाद एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना जाएगा. इसके बाद वे सभी सहयोगी दलों के नेताओं के साथ राजभवन जाकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
आचार संहिता समाप्त
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को राज्यपाल को 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंप दी, जिसके साथ विधानसभा चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया खत्म हो गई. शाम होते-होते चुनाव आयोग ने पूरे राज्य से आचार संहिता हटा ली.
नीतीश आवास पर बढ़ी हलचल
नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर लगातार दूसरे दिन भी राजनीतिक गतिविधि तेज रही. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, निवर्तमान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता, जो सासाराम सीट से विजयी हुई हैं, नए मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती हैं.
कई छोटे दलों के नेता, जिनमें जीतन राम मांझी भी शामिल हैं, दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर मंत्रिमंडल में उनकी भूमिका पर चर्चा कर रहे हैं.


