score Card

मेक इन इंडिया का 'प्रचंड' हेलीकॉप्टर: चीन के लिए चेतावनी की घंटी

भारतीय वायुसेना के नए हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर LCH 'प्रचंड' ने चीन में हलचल मचा दी है. भारत ने 156 हेलीकॉप्टरों के ऑर्डर से चीन की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि यह हेलीकॉप्टर 5,000 मीटर (16,400 फीट) ऊंचाई तक प्रभावी संचालन कर सकता है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत का स्वदेशी हल्का अटैक हेलीकॉप्टर LCH 'प्रचंड' अब वैश्विक सुरक्षा मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. मार्च 2025 में, भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 7.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के 156 हेलीकॉप्टरों के ऑर्डर को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य 5,000 मीटर (16,400 फीट) और उससे अधिक ऊंचाई पर संचालन करना है. इससे भारत अपनी सैन्य पहुंच उन ऊंचे इलाकों तक बढ़ाना चाहता है, जहां चीन और पाकिस्तान के साथ उसके सीमा विवाद हैं.

चीन में इस हेलीकॉप्टर की चर्चा हो रही है, जहां एक चीनी सैन्य पत्रिका ने दावा किया है कि भारत का नया प्रचंड लड़ाकू हेलीकॉप्टर चीन के Z-10 हमलावर हेलीकॉप्टर के लिए चुनौती पेश करेगा. हालांकि, पत्रिका ने यह भी खारिज किया है कि भारत अपने पड़ोसियों के खिलाफ उच्च ऊंचाई वाले अभियानों में इस विमान का इस्तेमाल कर सकता है. फिर भी, इस पर चर्चा होना इस बात का संकेत है कि चीनी सेना भारतीय वायुसेना के हथियारों पर नजर रख रही है.

भारत का 'प्रचंड' हेलीकॉप्टर

LCH 'प्रचंड' भारत का पहला अटैक हेलीकॉप्टर है जिसे सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने घरेलू स्तर पर डिजाइन और निर्मित किया है. इसे हवा से जमीन पर हमला करने वाले मिशनों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें एंटी-टैंक, एंटी-इन्फैंट्री और क्लोज एयर सपोर्ट शामिल हैं. इसकी पहली उड़ान 2010 में हुई थी और पहले बैच में भारतीय वायुसेना के लिए 10 और सेना के लिए पांच हेलीकॉप्टर 2022 में पेश किए गए थे. नया ऑर्डर 2028 और 2033 के बीच सेना को मिलने की उम्मीद है.

चीन की नींद उड़ा देने वाली शक्ति

प्रचंड एक दो सीटों वाला हल्का अटैक हेलीकॉप्टर है, जिसे दो टर्बोशाफ्ट इंजन चलाते हैं. इसे भारत ने फ्रांसीसी कंपनी सफ्रान के साथ मिलकर बनाया है. इसमें ग्लास कॉकपिट, नाइट विजन, डिजिटल और लेजर सेंसर हैं. इसका हल्का और कम दिखने वाला डिज़ाइन मानसून में भी टिकाऊ है और ऊंचाई पर उड़ सकता है. इसमें 20 मिमी की तोप लगी है और चार हार्ड पॉइंट्स पर मिसाइलें, रॉकेट और बम लगाए जा सकते हैं. ये हथियार हेलमेट से जुड़े दृष्टि नियंत्रण सिस्टम से चलाए जा सकते हैं.

चीन के लिए चेतावनी की घंटी

LCH 'प्रचंड' की स्वदेशी निर्माण क्षमता और उच्च ऊंचाई पर संचालन की क्षमता भारत को अपने पड़ोसियों के खिलाफ रणनीतिक बढ़त प्रदान करती है. चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा विवादों के मद्देनजर, यह हेलीकॉप्टर भारत की सैन्य शक्ति को और सशक्त बनाता है.

calender
19 May 2025, 03:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag