score Card

एशिया की लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में भारत की नीतियों की गूंज, राघव चड्ढा को मिला वैश्विक सम्मान

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को सियोल में होने वाली प्रतिष्ठित एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 2025 में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है, जहां वे भारत की युवा नेतृत्व क्षमता और नीतिगत दृष्टिकोण को वैश्विक मंच पर साझा करेंगे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत के सबसे युवा राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को एशिया के प्रतिष्ठित मंच एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस (ALC 2025) में बतौर मुख्य वक्ता (Keynote Speaker) आमंत्रित किया गया है. यह सम्मेलन 21-22 मई को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित होगा, जिसे "पूर्व का दावोस" भी कहा जाता है. राघव इस मंच से भारत के युवा नेतृत्व, नीतिगत नवाचार और गवर्नेंस में उनके अनुभव साझा करेंगे.

ALC अब तक दुनिया के कई नामी लीडर्स को मंच दे चुका है. इनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स जैसे नाम शामिल हैं.

इस बार चड्ढा, ऋषि सुनक और माइक पोंपियो साथ

ALC 2025 में राघव चड्ढा के साथ ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और रैंड कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ लीडर्स भी मंच साझा करेंगे. इस साल कॉन्फ्रेंस का थीम है "राष्ट्रों का उदय: बड़ी तरक्की की राह", जिसे कोरिया की आज़ादी की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.

दो अहम विषयों पर रखेंगे विचार

राघव दो प्रमुख विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे:

"न्यू पॉलिटिकल लीडरशिप" – इसमें वह बताएंगे कि कैसे 33 साल की उम्र में वे भारत के सबसे युवा राज्यसभा सांसद बने और कैसे युवाओं की भागीदारी राजनीति को बदल रही है.

"हेल्थ, क्लाइमेट और कॉन्फ्लिक्ट" – इस सत्र में वह मोहल्ला क्लीनिक, पानी की गुणवत्ता, और कोविड-19 प्रबंधन जैसे दिल्ली मॉडल के उदाहरणों के ज़रिए बताएंगे कि किस तरह विकास और सुरक्षा को संतुलित किया जा सकता है.

भारत की आवाज़, वैश्विक मंच पर

राघव चड्ढा ने कहा, "ALC जैसे मंच से भारत और उसके युवाओं की कहानी साझा करना मेरे लिए गर्व की बात है. बड़े वैश्विक नेताओं के साथ मंच साझा करना न सिर्फ सम्मान है बल्कि भारत की लोकतांत्रिक ताकत को दिखाने का मौका भी है."

यंग ग्लोबल लीडर का खिताब भी मिला

हाल ही में राघव चड्ढा को वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (WEF) की ओर से "यंग ग्लोबल लीडर" के तौर पर भी चुना गया है. यह सम्मान उन्हें उनकी गवर्नेंस, पॉलिसी नॉलेज और रिफॉर्म एजेंडा के लिए दिया गया है. उन्होंने दिल्ली सरकार में रहते हुए स्वास्थ्य, जल और वित्त जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं.

calender
19 May 2025, 02:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag