भारी बारिश से बेंगलुरु बना जलमग्न, जेसीबी पर पहुंचे विधायक, हालात का लिया जायज़ा

बेंगलुरु में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.सड़कें जलमग्न हो गई हैं, वाहन पानी में फंस गए हैं और लोग घुटनों तक पानी में चलने को मजबूर हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पिछले 48 घंटों से जारी भारी बारिश ने बेंगलुरु की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कें दरिया बन गई हैं, वाहन पानी में डूबे नजर आ रहे हैं और लोग घुटनों तक पानी में फंसे हुए हैं. सबसे चौंकाने वाली तस्वीर तब सामने आई जब स्थानीय विधायक बी. बसवराज जेसीबी पर सवार होकर प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे.

बारिश के चलते बेंगलुरु के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है. साईं लेआउट और होरामवु जैसे इलाकों में हालात बेहद खराब हैं. वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

घुटनों तक पानी में फंसे लोग

तेज बारिश के बाद बेंगलुरु के कई हिस्सों में जलभराव इतना गंभीर हो गया कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. लोगों को घुटनों तक पानी में चलना पड़ा. कई वाहन बीच सड़क पर बंद हो गए और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. बेंगलुरु की पहले से कुख्यात ट्रैफिक समस्याएं बारिश के बाद और भी बदतर हो गई हैं.

घरों में घुसा पानी, बर्बाद हुए सामान

भारी जलभराव के चलते कई रिहायशी इलाकों में पानी घरों के अंदर तक घुस गया. लोगों के घरेलू सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भीग गए और खराब हो गए. प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है.

विधायक जेसीबी पर पहुंचे निरीक्षण को

साईं लेआउट में जलभराव की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक बी. बसवराज जेसीबी मशीन पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया. उन्होंने कहा कि राहत कार्य तेज़ी से चलाए जा रहे हैं और प्रशासन की पूरी टीम अलर्ट मोड पर है.

JCB की मदद से जलनिकासी का प्रयास

प्रशासन ने कुछ इलाकों में जेसीबी मशीनों की मदद से जलनिकासी का काम शुरू किया है, खासतौर पर उन इलाकों में जहां पानी घरों के अंदर तक घुस चुका है. इससे लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

इन जिलों में हालात सबसे ज़्यादा खराब

बेंगलुरु अर्बन, बेंगलुरु रूरल, कोलार, चिकबल्लापुर, तुमकुरु, मंड्या, मैसूरु, हासन, कोडागु, बेलगावी, बीदर, रायचूर, यादगिर, दावणगेरे और चित्रदुर्ग जिलों में भारी बारिश और जलभराव की स्थिति बनी हुई है. साईं लेआउट और होरामवु सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कर्नाटक के लिए ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. बेंगलुरु सहित राज्य के कई हिस्सों में अगले दो दिन और भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर (KSNDMC) ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में कहा कि दक्षिणी आंतरिक जिलों में आज और कल गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जबकि उत्तरी जिलों में 19 से 22 मई के बीच भारी बारिश हो सकती है.

calender
19 May 2025, 02:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag