score Card

डांस किया, मिठाइयां खाई और फिर नकदी लेकर फरार...रांची में अजब चोरी का मामला

रांची के भोलाजी मिष्ठान भंडार में 17 मई की रात दो अज्ञात चोरों ने बेहद अजीबोगरीब तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी करने से पहले दोनों चोरों ने मिठाइयां खाईं, कोल्ड ड्रिंक पी और दुकान के अंदर डांस करते हुए मस्ती भी की. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

रांची में एक मिठाई की दुकान में चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने चोरी से पहले जमकर मस्ती की. घटना भोलाजी मिष्ठान भंडार और रेस्टोरेंट की है, जहां दो अज्ञात चोर दुकान में घुसे, मिठाइयों पर हाथ साफ किया, कोल्ड ड्रिंक पी और फिर डांस करते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए.

यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दोनों चोरों को बेहद बेफिक्र और बिंदास अंदाज में चोरी करते हुए देखा जा सकता है. चोरों की यह 'हीस्ट विद ट्विस्ट' अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की मस्तीभरी वारदात

यह घटना 17 मई की रात को घटी, जब दो चोर भोलाजी मिष्ठान भंडार में घुसे. दुकान के मालिक द्वारा देखी गई सीसीटीवी फुटेज में दोनों चोर न केवल चोरी करते नजर आए, बल्कि उन्होंने पहले मिठाइयां खाईं, कोल्ड ड्रिंक पी और फिर रसोई में डांस भी किया. वे बिना किसी डर के दुकान में घूमते दिखे, मानो किसी पार्टी में आए हों.

जो खाया उससे ज्यादा नुकसान कर गए

दुकान के एक और मालिक अशोक गुप्ता ने कहा, "जो नुकसान इन्होंने किया वो इनकी खाई गई मिठाइयों से कहीं ज्यादा है. ये लोग मिठाइयां पैक करके भी ले गए. चोर दुकान से करीब ₹80,000 की नकदी के साथ अन्य कीमती सामान भी चुरा ले गए.

FIR दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

दुकान के मालिकों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि हमें शक है कि ये चोर स्थानीय नहीं हैं. उनकी पहचान करने और जल्द गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम काम कर रही है.

मस्ती में डूबी चोरी बनी चुनौती

इस अनोखी चोरी ने न केवल रांची पुलिस को हैरान कर दिया है, बल्कि यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है. जहां आम तौर पर चोरी की घटनाएं तनाव और डर से भरी होती हैं, वहीं यह मामला चोरों की बेशर्मी और आत्मविश्वास को दर्शाता है. अब देखना यह है कि पुलिस इन मस्तमौला चोरों को कब तक पकड़ पाती है.

calender
19 May 2025, 02:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag