रिपोर्टर ने जोहरान ममदानी से पूछा- क्या आप ट्रंप को फासीवाद मानते है? अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- 'आप बस हां...'
पत्रकार ने ममदानी से पूछा कि क्या वे अब भी ट्रंप को 'फासीवादी' मानते हैं? सवाल सुनकर ममदानी थोड़ा हिचकिचाए, तभी ट्रंप हंसते हुए बोले, 'कोई बात नहीं, आप बस हां कह दीजिए. इससे समझाने में आसानी होगी'. ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि अगर ममदानी उन्हें फासीवादी कहते रहें, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी का गर्मजोशी से स्वागत किया. ट्रंप ने ममदानी की जीत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बेहद कठिन और बुद्धिमान प्रतिद्वंद्वियों को हराकर यह चुनाव जीता है. ममदानी ने इसी महीने हुए चुनाव में न्यूयॉर्क के मेयर पद पर जीत हासिल की थी.
मतभेद भुलाने का प्रयास
चुनाव के बाद ममदानी ने राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात का अनुरोध किया था, ताकि वे न्यूयॉर्क में बढ़ती जीवन-यापन लागत, महंगाई और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर सकें. दिलचस्प बात यह रही कि चुनाव अभियान के दौरान दोनों नेताओं के बीच मीडिया में खूब बयानबाजी हुई थी और एक-दूसरे पर तीखे आरोप भी लगाए गए थे, लेकिन इस मुलाकात में दोनों ने पुराने मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश की.
मीडिया से की चर्चा
निजी बातचीत के बाद राष्ट्रपति ट्रंप और ममदानी ओवल ऑफिस में पत्रकारों से मिले. ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा मुद्दों पर एक जैसी सोच मिली. उन्होंने कहा कि दोनों का मकसद न्यूयॉर्क शहर को आगे बढ़ाना और वहां के लोगों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है. ट्रंप ने कहा कि वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहते हैं और ममदानी की सफलता से उन्हें खुशी होगी, क्योंकि इसका फायदा पूरे शहर को होगा.
जीत की बधाई दी
अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने ममदानी की ओर मुस्कुराकर देखा और उनकी जीत की दोबारा बधाई दी. उन्होंने कहा कि ममदानी की जीत साबित करती है कि न्यूयॉर्क के लोग बदलाव चाहते हैं और ममदानी में वह क्षमता देखते हैं. ममदानी ने भी मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए कहा कि बातचीत न्यूयॉर्क शहर के प्रति साझा प्रेम और वहां के निवासियों को किफायती सुविधाएं देने की जरूरत पर केंद्रित रही.
ट्रंप को 'फासीवादी' मानते हैं?
बैठक के बाद दोनों नेताओं ने मीडीया से चर्चा की. इस दौरान एक पत्रकार ने ममदानी से पूछा कि क्या वे अब भी ट्रंप को 'फासीवादी' मानते हैं?
Q: Are you affirming that you think President Trump is a fascist?
— Aaron Rupar (@atrupar) November 21, 2025
MAMDANI: I've spoken about--
TRUMP: That's okay. You can just say yes. I don't mind. pic.twitter.com/uWZFRcmGxB
सवाल सुनकर ममदानी थोड़ा हिचकिचाए, तभी ट्रंप हंसते हुए बोले, 'कोई बात नहीं, आप बस हां कह दीजिए. इससे समझाने में आसानी होगी'. ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि अगर ममदानी उन्हें फासीवादी कहते रहें, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. यह मुलाकात विरोधी विचारों वाले दो नेताओं के बीच संवाद और सहयोग का संदेश देती हुई नजर आई.


