Mexican Navy ship crash: Brooklyn Bridge की तबाही का Video देख उड़ जाएंगे होश, कमजोर दिल वाले ना देखें
Mexican Navy ship crash: न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित ब्रुकलिन ब्रिज पर शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब मैक्सिकन नौसेना का ट्रेनिंग जहाज कौआउटेमोक पुल से टकरा गया. इस टक्कर ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया और हादसे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Mexican Navy ship crash: शनिवार शाम न्यूयॉर्क शहर में एक दर्दनाक हादसा तब हुआ जब मैक्सिकन नौसेना का प्रतिष्ठित जहाज कौआउटेमोक (Cuauhtemoc) ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. इस भीषण दुर्घटना में जहाज पर मौजूद 277 लोगों में से कम से कम 19 नाविक घायल हो गए, जबकि 2 की मौत की पुष्टि हुई है. यह हादसा स्थानीय समयानुसार शाम 8:26 बजे हुआ, जब 147 फीट ऊंचे मस्तूल ब्रिज से टकरा गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के समय कई कैडेट्स मस्तूल पर खड़े थे. "कुछ नाविक नीचे गिर गए जबकि कुछ ने मस्तूल को कसकर पकड़ लिया," चश्मदीदों ने बताया. जहाज रौशनी से सजा हुआ था और वीडियो फुटेज में टक्कर से पहले की स्थिति स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. हादसे को देख कर ब्रिज के पास खड़े लोग डर से सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.