10 की मौत, 41 घायल... मेक्सिको में ट्रेन ने डबल डेकर बस को रौंदा, Video देख कांप उठेगी रूह
मेक्सिको सिटी के पास अटलाकोमुल्को क्षेत्र में एक मालगाड़ी ने यात्रियों से भरी डबल डेकर बस को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हो गए. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Mexico Train Bus Accident: मेक्सिको सिटी के उत्तर-पश्चिम में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. यात्रियों से भरी डबल डेकर बस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दर्दनाक हादसा अटलाकोमुल्को (Atlacomulco) नाम के औद्योगिक क्षेत्र में हुआ. ये मैक्सिको सिटी से लगभग 130 किलोमीटर दूर है.
स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी कि हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं, राज्य के अभियोजक कार्यालय ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दुर्घटना के बाद बस के कई हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Dramatic accident in Mexico.
10 killed, 61 injured… pic.twitter.com/lT6lV5vg1e— the Voice of Republika (@voice_republika) September 9, 2025
A double-decker bus drove directly into the path of a train.
कैसे हुआ हादसा?
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिखा कि बस भारी ट्रैफिक के बीच धीरे-धीरे रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार से आती मालगाड़ी अचानक बस से टकरा गई. ट्रेन ने बस को बुरी तरह धक्का दिया और काफी दूरी तक अपने साथ घसीटती चली गई. टक्कर बस के बीच वाले हिस्से पर हुई जिससे उसका ऊपरी हिस्सा पूरी तरह टूट गया.
हादसे में 10 लोगों की मौत
मेक्सिको की सिविल डिफेंस एजेंसी के अनुसार, हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हैं. घायलों को आसपास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हादसे के समय बस में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे.
बस और ट्रेन कंपनी की प्रतिक्रिया
हादसे में शामिल हेर्रादुरा डे प्लाटा (Herradura de Plata) लाइन की बस कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं ट्रेन कंपनी Canadian Pacific Kansas City of Mexico ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. कंपनी ने कहा कि उनके कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और जांच में सहयोग कर रहे हैं.
मेक्सिको में ट्रेन हादसों का बढ़ता खतरा
रेल परिवहन नियामक एजेंसी की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको में ग्रेड-लेवल क्रॉसिंग पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 2020 में जहां 602 हादसे दर्ज हुए थे, वहीं 2022 में यह आंकड़ा बढ़कर 800 तक पहुंच गया. हाल ही में, पिछले महीने गुआनाजुआतो (Guanajuato) राज्य में ट्रेन से टकराने पर 6 लोगों की मौत हुई थी. 2019 में भी क्वेरेटारो (Queretaro) राज्य में इसी तरह की दुर्घटना में 9 लोगों ने जान गंवाई थी.


