Yevgeny Prigozhin: मॉस्को ने वैगनर के भाड़े के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मौत की पुष्टि की

Yevgeny Prigozhin: रूस की जांच समिति ने वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में मौत की पुष्टि की. दरअसल, मॉस्को में बुधवार यानी 23 अगस्त को एक विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी.

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • मॉस्को ने वैगनर के भाड़े के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मौत की पुष्टि की

Yevgeny Prigozhin: रूस की जांच समिति ने वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में मौत की पुष्टि की. दरअसल, मॉस्को में बुधवार यानी 23 अगस्त को एक विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी. तब से यही माना जा रहा था कि मृतकों में निजी सैन्य समूह ‘वैग्नर ग्रुप’ के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन भी शामिल हैं. प्रिगोझिन की उम्र 62 वर्ष बताई जा रही थी. प्रिगोझिन जून में रूस की सरकार के खिलाफ बगावत का एलान करते हुए वैग्नर लड़ाकों को मॉस्को की ओर मार्च का आदेश देने के बाद से चर्चा में आए थे.

जून 2023 में विद्रोह शुरू करने तक प्रिगोझिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पूर्व करीबी सहयोगी थे. प्रिगोझिन ने वैगनर निजी सैन्य समूह सहित कंपनियों के एक नेटवर्क को नियंत्रित किया था.

 
23 जून, 2023 को उनके नेतृत्व वाले वैगनर समूह ने रूसी सैन्य नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह शुरू कर दिया. बातचीत के परिणामस्वरूप विद्रोह समाप्त हो गया. 2 महीने पहले रूस में विद्रोह को ख़त्म करने वाले समझौते की मध्यस्थता पुतिन के करीबी सहयोगी बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने की थी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag