score Card

Bangladesh Political Crisis: इस्तीफा नहीं देंगे Muhammad Yunus, बांग्लादेश की राजनीति में नया खेल!

बांग्लादेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है. अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है. इससे राजनीतिक माहौल और ज्यादा गर्माता दिख रहा है.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश की राजनीति में फिर से नया मोड़ आ गया है क्योंकि अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस्तीफा देने की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. कुछ दिन पहले उनके एक खास सहयोगी ने बताया था कि यूनुस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अब उनके मंत्रिमंडल के एक सलाहकार ने साफ कहा है कि वह अपने पद पर बने रहेंगे. इस बयान से बांग्लादेश की राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है. यूनुस की यह स्थिति राजनीतिक संघर्ष और अस्थिरता के बीच सामने आई है, जहां उनके सत्ता में बने रहने को लेकर सवाल उठ रहे थे. अंतरिम सरकार की यह भूमिका बांग्लादेश के भविष्य के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. इस बीच, राजनीतिक दलों में भी सक्रियता बढ़ गई है, और जनता की नजरें अब इस स्थिति पर टिकी हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag