score Card

तालिबान की पाकिस्तानी सेना को सख्त चेतावनी, अफगान सीमा पर भारी हथियार तैनात

तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि इतिहास में सोवियत संघ, ब्रिटेन और अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान में हुई पराजय को याद करें.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Taliban: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को चेतावनी देते हुए कहा कि वह सोवियत संघ, ब्रिटेन और अमेरिकी सेना की अफगानिस्तान में हुई हार से सबक लें. मुत्ताकी का यह बयान पाकिस्तान के अफगानिस्तान के पाकटीका प्रांत पर हवाई हमले के बाद आया है. इस हमले में 50 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश शरणार्थी बताए जा रहे हैं.

तालिबान ने पाकिस्तानी सेना को ठहराया जिम्मेदार

आपको बता दें कि मुत्ताकी ने कहा, ''अगर पाकिस्तान अफगानिस्तान से नफरत करता है तो उसे इतिहास में सोवियत संघ, ब्रिटेन और नाटो सेनाओं की हार से सबक लेना चाहिए.'' उन्होंने पाकिस्तानी लोगों और राजनीतिक नेतृत्व से अपील की कि वे सीमा पर बढ़ते तनाव को समाप्त करने में सहयोग करें.

तालिबानी सेना की प्रतिक्रिया और तैयारी

वहीं आपको बता दें कि तालिबान की सेना ने भी पाकिस्तान के इस हमले के जवाब में पलटवार की तैयारी शुरू कर दी है. तालिबानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारजमी ने कहा कि पाकिस्तान के इस एकतरफा कदम से समस्याएं हल नहीं होंगी.

हामिद करजई और अन्य नेताओं की कड़ी आलोचना

बताते चले कि अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने भी पाकिस्तानी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया. करजई ने कहा कि पाकिस्तान की चरमपंथी नीतियां दोनों देशों के रिश्तों को और खराब कर रही हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि तालिबान ने अपने बयान से यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तानी सेना के हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी इस मसले पर ध्यान देने की अपील की गई है.

calender
26 December 2024, 06:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag