score Card

विराट कोहली की मैदान पर गर्मजोशी पड़ी भारी, ICC ने सुनाई सख्त सजा

Sports news: एमसीजी में सैम कॉनस्टास के कंधे से टकराने पर विराट कोहली पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया. इसके साथ ही, विराट कोहली को इस कारण से आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा.

Sports news: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन, एमसीजी के मैदान पर विराट कोहली और डेब्यू कर रहे सैम कॉन्स्टास के बीच तीखी बहस देखने को मिली. कॉन्स्टास ने शानदार पारी खेलते हुए डेब्यू पर तेज़तर्रार अर्धशतक जड़ा. 10वें ओवर के दौरान, विराट कोहली ने कॉन्स्टास के कंधे से टकराने के बाद उन्हें उकसाने की कोशिश की, जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग हुई.

20% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट

इस घटना के बाद विराट कोहली को आईसीसी की कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करते हुए दोषी पाया गया. उन्हें मैच फीस का 20% जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया. आईसीसी के नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को मैच के दौरान किसी भी प्रकार के शारीरिक संपर्क में शामिल होना सख्त मना है.

आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.12 में कहा गया है:

क्रिकेट में किसी भी प्रकार के अनुचित शारीरिक संपर्क की अनुमति नहीं है. यदि कोई खिलाड़ी जानबूझकर, लापरवाही से या अनजाने में किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है, तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा. 

रिकी पोंटिंग ने की कड़ी आलोचना

क्रिकेट जगत ने कोहली के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की. 19 साल के कॉन्स्टास को डराने की कोशिश पर कई दिग्गजों ने नाराजगी जाहिर की. चैनल सेवन पर रिकी पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली जानबूझकर पिच के दूसरी तरफ गए और यह टकराव शुरू किया. इसमें कोई संदेह नहीं कि अंपायर और रेफरी इसे गंभीरता से देखेंगे.

पोंटिंग ने आगे कहा कि कॉन्स्टास ने शायद आखिरी क्षण में देखा होगा और उन्हें पता भी नहीं चला होगा कि कोई उनके सामने खड़ा है. कोहली को इस घटना पर जवाब देना होगा.

calender
26 December 2024, 05:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag