score Card

पाकिस्तान में दिखा नवरात्रि का जश्न, सोशल मीडिया पर वायरल हुए गरबा और डांडिया के वीडियो

Navratri in Pakistan: पाकिस्तान में नवरात्रि की धूम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां कराची की गलियों और पंडालों में हिंदू समुदाय गरबा और डांडिया खेलता नजर आया.

Navratri in Pakistan: नवरात्रि का पर्व इस बार न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में उत्साह और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी इस पावन पर्व की झलकियां सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वहां के हिंदू समुदाय के लोग मां दुर्गा की प्रतिमाओं के सामने गरबा और डांडिया खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर्स ने इंस्टाग्राम पर इन पलों को साझा किया है, जो तेजी से चर्चा का विषय बन गए हैं. इन वीडियो को देखकर साफ झलकता है कि सीमाओं के पार भी भारतीय संस्कृति और परंपराएं पूरे सम्मान और उत्साह के साथ जीवंत हैं.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुए वीडियो

इंस्टाग्राम पर प्रीतम देवड़िया ने एक वीडियो साझा किया. इसमें पारंपरिक परिधानों में लोग गरबा और डांडिया करते दिखाई देते हैं. मां दुर्गा की प्रतिमाओं और तस्वीरों से सजे मंच के सामने उमंग और उत्साह से थिरकते हुए लोगों को देखकर वीडियो अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

गलियों में दिखी रौनक और सजीव पंडाल

एक अन्य वीडियो धीरज मंधन ने साझा किया, जिसमें लोग डांडिया की धुन पर एकदम तालमेल से नाचते नजर आते हैं. वीडियो में पाकिस्तान की गलियों में जबरदस्त रौनक दिखाई दे रही है. गलियां झालरों से सजी हैं और पंडाल बिल्कुल वैसे ही बनाए गए हैं जैसे भारत में नवरात्रि के दौरान देखने को मिलते हैं. खास बात यह है कि कुछ लोग पारंपरिक पठानी सूट पहनकर भी गरबा और डांडिया करते नजर आए.

कराची से पहले भी दिखी थी नवरात्रि की झलक

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में नवरात्रि के उत्सव की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हों. पिछले साल भी धीरज मंधन ने कराची से नवरात्रि समारोह की झलकियां साझा की थीं, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया था. इस बार भी पाकिस्तान में नवरात्रि का जश्न भारतीय संस्कृति की गहरी छाप को दर्शाता है.

calender
29 September 2025, 06:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag