अमेरिका के 8 शहरों में खुले नए भारतीय कांसुलर सेंटर, प्रवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
भारतीय प्रवासियों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अमेरिका में कांसुलर सेवाओं को और अधिक सुलभ और तेज बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है.

भारतीय प्रवासियों को बेहतर और तेज़ कांसुलर सेवाएं देने की दिशा में भारत सरकार ने अमेरिका में बड़ा कदम उठाया है. अब अमेरिका के आठ प्रमुख शहरों में नए भारतीय कांसुलर एप्लिकेशन सेंटर खोले गए हैं, जिससे पासपोर्ट, वीज़ा, OCI कार्ड और अन्य आवश्यक सेवाओं तक पहुंच और आसान हो सकेगी. भारत के अमेरिका में राजदूत विनय क्वात्रा ने इस पहल की घोषणा की, जिसे भारतीय समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
राजदूत क्वात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि 1 अगस्त से सभी भारतीय कांसुलर एप्लिकेशन सेंटर अब शनिवार को भी खुले रहेंगे. इससे न केवल सेवाओं की उपलब्धता में इजाफा होगा, बल्कि भारतवंशियों के लिए इनका लाभ उठाना भी सरल हो जाएगा.
8 शहरों में खोले गए नए एप्लिकेशन सेंटर
भारतीय दूतावास वाशिंगटन डीसी ने जानकारी दी है कि अमेरिका में निम्नलिखित आठ शहरों में नए एप्लिकेशन सेंटर खोले गए हैं:
बोस्टन
कोलंबस
डलास
डेट्रॉइट
एडिसन
ऑरलैंडो
रैले
सैन जोस
जल्द खुलेगा लॉस एंजेलेस में भी नया सेंटर
राजदूत क्वात्रा ने बताया कि जल्द ही लॉस एंजेलेस में भी एक नया भारतीय कांसुलर एप्लिकेशन सेंटर खोला जाएगा. इससे भारतीय प्रवासियों को सेवाओं की पहुंच और अधिक व्यापक मिलेगी.
इन नए भारतीय कांसुलर एप्लिकेशन सेंटर्स के खुलने से हमारी सेवाओं की डिलीवरी क्षमता में भारी इजाफा होगा. इससे हमारी समर्पित भारतीय डायस्पोरा को तेज़, सरल और सुलभ सेवाएं मिल सकेंगी.
शनिवार को भी खुलेंगे सभी एप्लिकेशन सेंटर
एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत, अब अमेरिका के सभी भारतीय कांसुलर एप्लिकेशन सेंटर्स शनिवार को भी खुले रहेंगे. इससे व्यस्त भारतीय प्रवासियों को सप्ताहांत में भी अपनी आवश्यक कांसुलर सेवाओं को पूरा कराने में सहूलियत मिलेगी.
अन्य सेवाएं भी होंगी सुव्यवस्थित
राजदूत ने यह भी जानकारी दी कि कुछ आवश्यक सेवाएं, जैसे पासपोर्ट रिन्यूअल, वीज़ा सहायता और OCI कार्ड प्रोसेसिंग इन सेंटर्स के माध्यम से आसानी से उपलब्ध होंगी. हालांकि, कुछ विशिष्ट सेवाएं अब भी भारतीय दूतावास या कॉन्सुलेट्स से ही जारी रहेंगी.
बोस्टन और लॉस एंजेलेस में दो नए कॉन्सुलेट्स भी जल्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार, बोस्टन और लॉस एंजेलेस में दो नए भारतीय कॉन्सुलेट्स की भी योजना है, जो भारत-अमेरिका के बीच लोगों के स्तर पर रिश्तों को और गहरा बनाएंगे. हम मानते हैं कि भारत-अमेरिका साझेदारी की आत्मा दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंध हैं.
आधिकारिक वेबसाइट से लें अपडेट
भारतीय दूतावास ने सभी प्रवासी भारतीयों से अपील की है कि वे समय-समय पर भारतीय दूतावास की वेबसाइट विजिट करते रहें ताकि कांसुलर सेवाओं की नई जानकारियों से वे अवगत रहें. विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, अमेरिका में करीब 54 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं, जिनमें 20 लाख से अधिक NRI शामिल हैं.


