क्या पहलगाम हमला है तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत? नास्त्रेदमस की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता
पहलगाम आतंकी हमले के बाद फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर की गई भविष्यवाणी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. जैसे ही यह आतंकी घटना सामने आई, लोगों का ध्यान नास्त्रेदमस की उस भविष्यवाणी की ओर गया, जिसमें उन्होंने वैश्विक युद्ध की आशंका जताई थी.

फ्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं. खासकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद. नास्त्रेदमस ने करीब 450 साल पहले कई भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से एक तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर थी. उन्होंने 2012 से 2025 के बीच वैश्विक युद्ध की आशंका जताई थी, जिसमें धर्म के नाम पर लड़ाई होगी, अनीश्वरवादियों और ईश्वरवादियों के बीच. उनके अनुसार, इस संघर्ष के बीच एक मुक्तिदाता सामने आएगा, जो यूरोप नहीं, बल्कि एशिया से होगा और समुद्र से घिरे क्षेत्र में उसका जन्म होगा.
भारत से मेल खा रही भविष्यवाणी
कई विशेषज्ञों का मानना है कि यह भविष्यवाणी भारत से मेल खा सकती है, क्योंकि भारत तीन ओर से समुद्र से घिरा हुआ है. इसके अलावा, नास्त्रेदमस ने एक और भविष्यवाणी की थी जिसमें उन्होंने “पांच नदियों वाले द्वीपीय देश” में एक शक्तिशाली नेता के उदय की बात कही थी. यह भविष्यवाणी भी भारत, विशेष रूप से पंजाब और वर्तमान सिंधु जल विवाद के संदर्भ में प्रासंगिक मानी जा रही है.
फ्रांस के लेखक फ्रैंकोइस गॉटियर ने नास्त्रेदमस की एक और भविष्यवाणी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ा है. गॉटियर के अनुसार, नास्त्रेदमस ने कहा था कि 2014 से 2026 के बीच भारत का नेतृत्व एक ऐसे नेता के हाथों में होगा जिसे शुरुआत में विरोध का सामना करना पड़ेगा, लेकिन बाद में वही नेता अत्यंत लोकप्रिय होगा और लंबे समय तक देश का नेतृत्व करेगा.
क्या हो चुकी है तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत?
नास्त्रेदमस ने यह भी कहा था कि तीसरा विश्वयुद्ध तब शुरू होगा जब दुनिया भर में धर्म के नाम पर संघर्ष चरम पर होगा. आज के हालात देखें तो पश्चिम एशिया, अफ्रीका, यूरोप, दक्षिण एशिया समेत कई जगह धार्मिक टकराव बढ़ रहे हैं. पहलगाम हमला, जिसमें धर्म पूछकर लोगों की हत्या की गई. इन भविष्यवाणियों को लेकर नई चिंता और बहस खड़ी कर रहा है. क्या वाकई तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत हो चुकी है? यह सवाल अब वैश्विक मंच पर गूंजने लगा है.


