score Card

इधर इजराइल और हमास के बीच समझौता, उधर भारत के पड़ोस में छिड़ गई जंग!

म्यांमार में पश्चिमी राखीन क्षेत्र में हुए हवाई हमले में 28 लोगों की जान चली गई और 25 घायल हुए हैं. यह हमला अराकान आर्मी (एए) और म्यांमार सेना के बीच चल रहे संघर्ष का हिस्सा है. एए ने राखीन के कई इलाकों पर कब्जा कर रखा है. पिछले 9 जनवरी को भी इसी तरह का हमला हुआ था.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

एक ओर जहां इजराइल और हमास के बीच युद्ध खत्म करने के लिए समझौता हुआ है, वहीं भारत के पड़ोस में म्यांमार में युद्ध शुरू हो गया है. म्यांमार के पश्चिमी राखीन क्षेत्र में एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए.

अराकान आर्मी (एए) और म्यांमार की सेना के बीच राखीन क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए लड़ाई चल रही है. अराकान आर्मी ने दावा किया है कि मारे गए और घायल लोग म्यांमार के सैनिकों के परिवार के सदस्य हैं. अराकान आर्मी म्यांमार में एक विद्रोही समूह है. 

इजराइल-हमास युद्ध खत्म

राखीन प्रांत की 271 किलोमीटर लंबी सीमा बांग्लादेश से जुड़ी है, और भारत और म्यांमार की सीमा 1,643 किलोमीटर लंबी है. म्यांमार की सीमा के इस हिस्से का नियंत्रण सेना के बजाय जातीय सशस्त्र समूहों के पास है.

म्यांमार में छिड़ा नया संघर्ष

इससे पहले 9 जनवरी को भी म्यांमार के पश्चिमी इलाके में एक गांव पर सेना ने हवाई हमला किया था, जिसमें 40 लोग मारे गए और 20 लोग घायल हुए थे. यह हमला राम्री द्वीप के क्याउक नी माव गांव पर किया गया था, जो अराकान आर्मी के नियंत्रण में था. हमले के बाद कई घरों में आग लग गई, जिससे सैकड़ों घर जल गए.

म्यांमार के पश्चिमी राखीन में एयर स्ट्राइक

यह हमले म्यांमार में बढ़ती हिंसा और संघर्ष का हिस्सा हैं, जो फरवरी 2021 में सेना द्वारा लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद से हो रहे हैं. सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले कई लोग अब सशस्त्र संघर्ष में शामिल हो गए हैं.

calender
20 January 2025, 04:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag