Big Boss 18: ट्रॉफी न जीत पाने पर विवियन पर भड़कीं उनकी पत्नी? वीडियो हुआ वायरल

Big Boss 18: बिग बॉस का अठारहवां सीजन रविवार को संपन्न हो गया. अभिनेता करणवीर मेहरा ने खिताब जीता, जबकि विवियन डीसेना दूसरे स्थान पर रहे. इसके बाद उनकी पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह सबके सामने विवियन पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Big Boss 18: छोटे पर्दे का बेहद लोकप्रिय और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का अठारहवां सीजन रविवार को संपन्न हो गया. मशहूर टीवी एक्टर करणवीर मेहरा इस सीजन के विनर रहे. करणवीर को 50 लाख रुपये का इनाम और बिग बॉस की ट्रॉफी मिली. अभिनेता विवियन डिसेना को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. करणवीर और विवियन के साथ-साथ रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह ने ग्रैंड फिनाले में जगह बनाई. 

फाइनल मुकाबला करणवीर और विवियन के बीच हुआ. दोनों को उनके प्रशंसकों का जोरदार समर्थन मिला. जितने करणवीर पॉपुलर थे उतने ही विवियन भी पॉपुलर थे. ऐसे में जब सलमान ने करणवीर को विजेता घोषित किया तो विवियन और उनके फैंस काफी निराश हुए. इस फिनाले के बाद अब विवियन और उनकी पत्नी नौरान अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ट्रॉफी न जीत पाने पर विवियन पर भड़कीं पत्नी?

पैपराजी ने विवियन और नौरान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. दोनों सेट से बाहर आते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस बार साफ है कि नौरान विवियन से नाराज हैं. उनके चेहरे के हाव-भाव और हाव-भाव देखकर नेटिजेंस ने अनुमान लगाया है कि वह सबके सामने विवियन से नाराज हैं. लेकिन इस बार विवियन चुपचाप उसकी बात सुन रहा था. इस वीडियो पर नेटिजन्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

वीडियो हुआ वायरल 

जब विवियन डीसेना बिग बॉस के घर में थीं तो नौरान उनका समर्थन करने के लिए दो बार उनसे मिलने गईं. जब उन्होंने पहली बार बिग बॉस के घर में प्रवेश किया, तो उन्होंने विवियन को कन्फेशन रूम में कुछ प्रतियोगियों से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह से चार हाथ दूर रहने की बात कही थी. हालांकि, विवियन अविनाश और ईशा के साथ रहे और करण और शिल्पा को नॉमिनेट किया.

करणवीर मेहरा इस सीजन के विनर

इसके बाद नौरन ने फैमिली वीक के दौरान एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री की और एक दिन के लिए विवियन के साथ रहीं. इस बार उनकी बेटी भी कुछ पल के लिए वहां मौजूद थीं. 'बिग बॉस 18' सीजन की शुरुआत से ही विवियन को सबसे मजबूत प्रतियोगी माना जा रहा था.

calender
20 January 2025, 04:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो