score Card

IPL 2025: पूरन या पंत...गोयनका ने किसे बनाया लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान?, जानें यहां

ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपना कप्तान बनाया है. पिछले सीजन तक उनकी कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे. पंत को कप्तान बनाने की पुष्टि करते हुए लखनऊ के ओनर गोयनका ने कहा कि जितनी रणनीति बनाई गई, वह ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती रही, यह सब उसे ध्यान में रखकर किया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान का एलान कर दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कंफर्म कर दिया है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में टीम के कप्तान होंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए में खरीदा था, जोकि आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली थी. ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी की थी.

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने एलान किया कि ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही संजीव गोयनका ने दावा किया कि ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महान कप्तान बनेंगे. बता दें कि ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. 

राहुल थे पिछले कप्तान

लखनऊ सुपर जायंट्ल की टीम आईपीएल 2022 से खेल रही है. साल 2022, 2023 और 2024 लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल ने की थी. उनकी कप्तानी में टीम ने साल 2022 और 2023 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन साल 2024 में उनकी टीम ऐसा नहीं कर सकी. केएल राहुल को मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ ने रिटेन भी नहीं किया था. केएल राहुल अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. लखनऊ की टीम इस बार नई उम्मीदों के साथ उतर रही है. ऐसे में फैंस को अपने नए कप्तान से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी.

पंत को लेकर गोयनका ने क्या कहा?

पंत को कप्तान बनाने की पुष्टि करते हुए लखनऊ के ओनर गोयनका ने कहा कि जितनी रणनीति बनाई गई, वह ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती रही, यह सब उसे ध्यान में रखकर किया गया. गोयनका से पंत क्यों? पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, समय साबित करेगा कि वह न केवल आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी है, बल्कि आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी है. एलएसजी के नए कप्तान के रूप में नामित होने के बाद पंत ने कहा कि अद्भुत, सर ने मेरे बारे में जो कुछ भी कहा, उससे मैं अभिभूत हूं.

calender
20 January 2025, 03:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag